हाई ट्रांसमिशन लोड ट्रक को पुलिया क्षतिग्रस्त होने की आशंका पर ग्रामीणों ने रोका।
वाड्रफनगर से दीपक जायसवाल की रिपोर्ट।
छत्तीसगढ़। बलरामपुर वाड्रफनगर में हाई ट्रांसमिशन लोड ट्रक जिसकी क्षमता 590 टन वजनी ट्रक में लोड होकर गुजरात बड़ोदरा से उत्तरप्रदेश के पावर प्लांट ओबरा जाने हेतु निकली थी। जिसे वाड्रफनगर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों द्वारा बनारस मार्ग की जर्जर पुलिया में पार होने से पूर्व ही रोक दिया है।
बनारस मार्ग की पुलिया का निर्माण लगभग 35 वर्ष के पहले हुआ था। पुलिया आज की स्थिति में जर्जर हो चुकी है। उस पुलिया में क्षमता से अधिक भारी वाहन पार होने के कारण पुलिया क्षतिग्रस्त होने की संभावना को देखते हुए क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों द्वारा भारी वाहन को रोककर बताया कि आवागमन बाधित हो सकता है। जिस कारण पुलिया के बगल से परिवर्तित मार्ग बनाकर ले जाने की मांग कर रहे हैं। इससे पूर्व भी उक्त भारी वाहन को अंबिकापुर रोड के भैसामुंडा के पास महान नदी पर जर्जर पुलिया होने की वजह से परिवर्तित मार्ग बनाकर भारी वाहन को पार किया गया है।
इसे देखते हुए हाई ट्रांसमिशन लोड ट्रक को 3 दिनों से प्रेम नगर चौक पर रोका गया है। लोड ट्रक चालकों ने बताया कि प्रेम नगर से 5 किलोमीटर दूर बसंतपुर में उक्त ट्रक में लोड ट्रांसमिशन को तीन भागों में बांट कर आगे उत्तरप्रदेश को ले जाया जाएगा और बताया कि भारी वाहन होने के कारण उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा परमिशन न दिए जाने के कारण इस को तीन भागों में बांटकर ले जाया जाएगा।
हाई ट्रांसमिशन लोड ट्रक को रोकने के कारण क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो गई थी। जिसको लेकर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के बीच सहमति नहीं बन पाई। जिस कारण से आज 4 दिनों से भारी वाहन प्रेम नगर मोड़ पर खड़ा है।
अब देखना यह है कि प्रशासन द्वारा किस तरह से भारी वाहन को गंतव्य तक भेजा जाएगा या फिर पुल पर से पार कराए जाने के कारण अगर पुलिया क्षतिग्रस्त होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।
वाड्रफनगर से दीपक जायसवाल की रिपोर्ट।