जंगल जल रहे हैं, अफसर बेखबर: कई दिनों से जल रहे हैं बिहारपुर वन परीक्षेत्र एवं गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान पार्क के जंगल।

जंगल जल रहे हैं, अफसर बेखबर: कई दिनों से जल रहे हैं बिहारपुर वन परीक्षेत्र एवं गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान पार्क के जंगल।

सुरजपुर से पप्पू जायसवाल की रिपोर्ट।

सुरजपुर। सुरजपुर के बिहारपुर क्षेत्र में कई दिनों से जंगल जल रहे हैं जंगल लेकिन अफसर बेखबर बने हुए हैं। ग्राम करौटी, बघवई, महुली, कोल्हुआ, अवंतिकापुर, खोहिर, कछवारी, रामगढ़, उमझर, मोहसोप, चौगा, जडवनिया, खौरा सहित सभी जंगलों में लगी है। आग से जंगल भी सुलग रहे हैं लेकिन वहां भी विभाग बना है बेखबर।

The forests are burning, the officer unaware

सुरजपुर के बिहारपुर वन परिक्षेत्र के जंगलों में कई दिनों से आग लगी है। अब तो उसकी लपटें दूर गांव में आबादी क्षेत्र से भी दिखाई देने लगी हैं लेकिन अफसर कहते हैं कि उन्हें आग लगने की कोई सूचना नहीं है। गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान और वन विभाग दोनों मौन बैठे हैं और जंगल जल कर खाक बन रहे हैं। सूचना देने के बाद भी अफसर बेखबर हैं।

Biharpur forest area burning for many days

गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान और वन विभाग दोनों अपने क्षेत्र में देखरेख और कार्यवाही नहीं करने से जंगल हो रहे हैं खाक। बिहारपुर वन परीक्षेत्र के ग्राम करौटी चौगा, जडवनिया, खैरा महुली, कोल्हुआ, अन्तिकापुर, खोहिर सहित बैजनपाठ के आसपास इलाको में भीषण आग लगी हुई है। इसके कारण जंगल के छोटे बड़े पेड़ पौधे ही जलकर खाक नहीं हो हैं बल्कि वन्य जीवों का भी जीवन भी संकट में आ गया है।

Two yards, a mask necessary

स्थानीय लोगों के अनुसार यह आग कई दिनों से लगी हुई है। इसकी सूचना भी उन्होंने दी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। आरोप प्रत्यारोपों में और सुलग रही है जंगल की आग। दूसरी ओर वन विभाग के अफसर कहते हैं आग उनके एरिए में नहीं है। वह गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान में होने की बात करते हैं लेकिन इस बढ़ती आग पर काबू कौन पाएगा, इसका जवाब किसी के पास नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि बिहारपुर वन क्षेत्र के सभी जंगल में तेजी से आग फैल रही है। वे आरोप लगाते हैं कि वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी अपनी करतूतों को छिपाने के लिए आग बुझाने में कोई तत्परता नहीं दिखाते हैं।

Biharpur forest area burning for many days

सबके अपने-अपने दावे:

वन परिक्षेत्र बिहारपुर के सभी जंगलों में तेजी से आग फैल रही है। वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी अपनी करतूत छिपाने के लिए आग बुझाने के लिए तत्परता नहीं दिखाते हैं। इमारती लकड़ी का मोटा ठूठ ना जल जाए, तब तक किसी का ध्यान जंगल में नहीं जाएगा। वन कर्मचारी अपने कार्यालय में लगाए कूलर सोए रहते हैं।

The forests are burning, the officer unaware

सुरजपुर से पप्पू जायसवाल की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *