जल के संकट से ग्रामीण हो रहे दो चार। शासन प्रशासन का इस तरफ़ नहीं है ध्यान।

जल के संकट से ग्रामीण हो रहे दो चार। शासन प्रशासन का इस तरफ़ नहीं है ध्यान।

कैलारस से गौरव गौड़ की रिपोर्ट।

कैलारस। जनपद पंचायत सबलगढ के अंतर्गत कई ऐसी ग्राम पंचायत हैं जिनमें जल संकट से आमजन के सिर पर अभी से मायूसी छाई हुई है। ग्राम पंचायत सलेमपुर के ग्रामवासियों ने बताया कि उन्हें करीब दो किलोमीटर दूर से पानी भरकर लाना पड़ता है। जब जाकर अपनी प्यास बुझाते हैं ग्रामीण। घण्टो तक खड़े होकर पानी का इंतजार करते हैं परंतु पेय जल के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं है।

Villagers getting affected due to water crisis.

भले ही शासन-प्रशासन बड़े-बड़े वादे करती रहे सुध लेने वाला कोई नहीं है। इन्होंने जवाबदेह अधिकारियों को कई बार अवगत कराया। जिम्मेदार अधिकारी इन्हें समस्या का निराकरण करने की बोल देते हैं। इनकी समस्या का निराकरण नहीं हुआ है। पानी की किल्लत इनके गांव मे ही नहीं है वरन ऐसे कई ग्रामों में है।

Villagers getting affected due to water crisis.

ग्राम पंचायत सलेमपुर में पानी की टंकी का निर्माण तो करा दिया है पर पानी की टंकी एक दिखावे के तौर पर बना दी गई है। पानी की टंकी ग्रामवासियों के उपयोग में नहीं आ पा रही है। आगे चलकर काफी भीषण गर्मी तेज हो जाएगी और पानी के लिए हम दर-दर की ठोकरें खाते रहेंगे।

Villagers getting affected due to water crisis.

कैलारस से गौरव गौड़ की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *