पत्रकारों को फ्रंट लाइन वारियर्स के रूप में टीकाकरण का किया आग्रह।

स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिंहदेव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री हर्षवर्धन को लिखा पत्र।

पत्रकारों को फ्रंट लाइन वारियर्स के रूप में टीकाकरण का किया आग्रह।

बेमेतरा से नीलकपूर घीवरे की रिपोर्ट।

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिंहदेव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन को पत्र लिखा। उन्होंने इस पत्र में प्रदेश के पत्रकार साथियों को फ्रंट लाईन कोरोना वारियर्स मानकर टीकाकरण में प्राथमिकता देने का आग्रह किया।

Urged to vaccinate journalists as front line warriors.

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने पत्रकारों का उल्लेख करते हुए पत्र में लिखा कि आज जब देश में कोरोना-19 की द्वितीय लहर से बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं, तब इस जंग में प्रिंट, इलेक्ट्रानिक एवं वेब मीडिया के पत्रकार साथियों के योगदान को भी ध्यान में रखना चाहिए।

पत्रकार साथियों ने प्रारंभ से ही कोरोना काल में बहुमूल्य योगदान दिया है, जोकि निश्चित रूप से सराहनीय है। कोरोना की रोकथाम एवं जांच, वैक्सीनेशन इत्यादि से संबंधित पल-पल की खबरों को प्रचारित और प्रसारित कर जनहित के लिए जनता एवं सरकार के मध्य कड़ी का कार्य कर रहे हैं पत्रकार। ऐसी परस्थितियों में पत्रकार साथियों एवं उनके परिवार की सुरक्षा का दायित्व बढ़ जाता है। इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री हर्षवर्धन से अनुरोध करते हुए लिखा है कि सभी पत्रकार साथियों को फ्रंट लाईन कोरोना वारियर्स की श्रेणी में रखते हुए, प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण कराने कष्ट करें, जिससे जमीनी स्तर पर जोखिम उठाकर काम कर रहे पत्रकार साथियों का हौंसला भी बढ़ेगा और हम सब मिलकर कोविड-19 की इस जंग में निश्चित ही सफल होंगे।

बेमेतरा से नीलकपूर घीवरे की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *