वन परीक्षेत्र बलरामपुर के वन परिक्षेत्राधिकारी रवि श्रीवास्तव ने टीम के साथ कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया।
सरगुजा संभाग ब्यूरो वीरेंद्र पटेल की रिपोर्ट।
बलरामपुर। बलरामपुर जिले भर में कोरोना वैक्सीन टीका लगवाया जा रहा है। जिसको ध्यान में रखते हुए अधिकारियों ने भी बढ़ चढ़कर गुड फ्राइडे के दिन कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया।
वन परिक्षेत्र बलरामपुर के वन परिक्षेत्राधिकारी श्री रवि श्रीवास्तव ने अपने पूरे टीम के साथ कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया। उन्होंने ने हमारे चैनल के माध्यम से लोगों से निवेदन किया है कि कोरोना वैक्सीन का टीका हर व्यक्ति के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यह दूसरे चरण की कोरोना की लहर बहुत ही ज़्यादा खतरनाक है।
सबको सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग अति आवश्यक रूप से करना चाहिए ताकि हम सब मिलकर दूसरे चरण की कोरोना से भी जीत सकें। सब अपने-अपने घरों में सुरक्षित रहें और प्रशासन के नियमों का इमानदारी से पालन करें। जो भी दिशा निर्देश दिया जाता है। उसको जरूर निभाएं ताकि हम इस फैलते हुए कोरोना जैसे महामारी से निजात पा सकें।
सरगुजा संभाग ब्यूरो वीरेंद्र पटेल की रिपोर्ट।