वन विभाग की बड़ी कार्रवाई जंगल में आग लगाने वाली महिला हुई गिरफ़्तार।
सरगुजा संभाग ब्यूरो वीरेंद्र पटेल की रिपोर्ट।
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ में बलरामपुर वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्लांटेशन में आग लगाने वाली महिला को गिरफ्तार कर वन अधिनियम में कार्यवाही की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 17 मार्च को पुटसुरा बीट के कक्ष क्रमांक P3298 में आरोपी महिला मुन्नी देवी पति टुन्नू अगरिया निवासी पुटसुरा ने महुआ चुनने के उद्देश्य से आग लगाकर छोड़ दिया। जिससे आग प्लांटेशन क्षेत्र में फैल गई और रोपित 1250 पौधे जलकर नष्ट हो गए। वन मंडलाधिकारी बलरामपुर श्री लक्ष्मण सिंह के निर्देश पर बलरामपुर वन परीक्षेत्राधिकारी श्री रविशंकर श्रीवास्तव की टीम ने आग लगाने वाली महिला मुन्नी देवी को गिरफ्तार कर वन अधिनियम 1927 की धारा 33 (1) घ,ङ एवं वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 51 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। वहीं आरोपी महिला को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
कार्यवाही में वनपाल दीवाकर पटेल, अनिल कुजुर, वनरक्षक उषा एक्का, रजनी लकड़ा, जीवन किशोर मिंज, राम लगन यादव, प्रवीण बेक व अन्य स्टाफ शामिल रहे।
सरगुजा संभाग ब्यूरो वीरेंद्र पटेल की रिपोर्ट।