कपड़े में लपेटने के बाद कार्टून में भरकर नवजात शिशु को फेंक दिया सड़क पर।
ट्रक के पहिए से कुचलने के बाद खुला मामला हैरत में लोग जांच में जुटी पुलिस।
सरगुजा संभाग ब्यूरो वीरेंद्र कुमार पटेल की रिपोर्ट।
वाड्रफनगर। बलरामपुर जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जिसमें एक नवजात बच्चे को कार्टून में भरकर सड़क पर फेंक दिया गया था। इतना ही नहीं सड़क पर पड़े कार्टून में क्या है इसका पता उस वक्त चला जब एक ट्रक का पहिया कार्टून पर चढ़ा ट्रक के चक्के के नीचे आते ही नवजात का शरीर सड़क पर बिखर गया। इस घटना को जिसने भी देखा उनके होश उड़ गए तत्पश्चात पुलिस द्वारा शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजने के साथ ही घटना की जांच की जा रही है।
बता दें कि शनिवार को सुबह लगभग 10:00 बजे बसंतपुर थाना अंतर्गत प्रेम नगर स्थित डीएवी स्कूल के समीप रामानुजगंज मुख्य मार्ग पर एक कार्टून पड़ा हुआ था। सड़क के बीच पड़े इस कार्टून को सामान्य मानकर लोग इसे अनदेखा कर आवागमन कर रहे थे। कार्टून के ऊपर ट्रक के पहिए चढ़ते ही उसके अंदर से खून निकल कर सड़क पर बिखर गया जिसके बाद आसपास मौजूद ग्रामीणों ने पास जाकर देखा तो उस कार्टून में कपड़े से लपेटा हुआ एक नवजात का शव था जो ट्रक के चपेट में आकर बुरी तरह से छतविक्षत हो गया था। घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भारी भीड़ जुट गई।नवजात जिंदा था या मृत इसकी भी पुष्टि नहीं हुई है।
सरगुजा संभाग ब्यूरो वीरेंद्र कुमार पटेल की रिपोर्ट।