भाजयुमो ने जय स्तंभ में शहीदों को दी श्रद्धांजलि।

भाजयुमो ने जय स्तंभ में शहीदों को दी श्रद्धांजलि।

सूरजपुर से पप्पू जायसवाल की रिपोर्ट।

भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री रितेश गुप्ता के नेतृत्व में आज अग्रसेन चौक में बीजापुर में नक्सली हमले में शहीद जवानों को सूरजपुर जिला मुख्यालय के जयस्तंभ में पुष्पांजलि अर्पित कर तथा दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजली दी गई।

इस दौरान प्रदेश महामंत्री रितेश गुप्ता ने कहा कि अपने प्राणों की आहुति देकर इस देश को सुरक्षित रखने वाले वीर शहीदों के प्रति छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री गंभीर नहीं हैं।

छत्तीसगढ़ को हिला देने वाली यह घटना निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ के इतिहास में काला दिवस के रूप में जानी जायेगी।नक्सलियों ने यह सूचना 10 दिसंबर को ही दे दी थी कि 20 साल बाद अब पीपुल्स लिबरेशन गोरिल्ला आर्मी की स्थापना दिवस पर पीएलजीए सप्ताह नहीं, बल्कि वर्ष मनाएंगे। यानी सबसे ज्यादा हमले, ज्यादा तबाही की सूचना नक्सलियों ने पहले ही जारी कर दी थी। बावजूद इसके इस प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा गृह मंत्री ने प्रदेश सरकार ने इन विषयों को गंभीरता पूर्वक नहीं लिया तथा इस संबंध में कोई भी आवश्यक पहल नहीं की गई। जिसका खामियाजा इस घटना के माध्यम से जवानों को अपनी जान की कीमत देकर चुकानी पड़ी।

कांग्रेस सरकार आने के बाद नक्सली गतिविधियों पर रोक के लिए कोई ठोस कदम छत्तीसगढ़ की सरकार ने नहीं उठाया। पूरी तरह से यह सरकार अव्यवस्थित है। हर तरफ अवस्थाओं का आलम है एक तरफ जवानों के शव छत्तीसगढ़ में पड़े हैं औरमुख्यमंत्री के गुवाहाटी में डिनर करते चित्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

रोड सेफ्टी के नाम पर प्रदेश में हजारों लाखों लोगों का जमावड़ा सुनिश्चित कर जन सेफ्टी की कोई चिंता नहीं की गई।जिसके बाद कोरोना अपने चरम पर है और इस प्रदेश के मुख्यमंत्री असम के चुनाव प्रचार में व्यस्त तथा प्रदेश से लापता हैं। एक तरफ प्रदेश में कोरोना की स्थिति बद से बदतर हो रही है। दुर्ग जिला में श्मशान घाट की स्थिति यह है कि वहां पर शव जलाने के लिए जगह कम पड़ रही है और प्रदेश के मुखिया का इस तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं है। इन सब परिस्थितियों को दरकिनार कर मुख्यमंत्री जी छत्तीसगढ़ की जनता से पर्याप्त दूरी बनाए हुए हैं। निश्चित रूप से शहीद जवानों की शहादत ऐसी लापरवाह सरकार को कभी माफ नहीं करेगी। भारतीय जनता युवा मोर्चा इसकी कड़ी आलोचना करती है। कार्यक्रम के दौरान भाजयुमो के जिला मंत्री दीपक गुप्ता, मनी बग्गा, अविनाश सहवाल, छोटू साहू, देव गुप्ता, नितेश सोनी, उत्तम माल, विकी सोनवानी, रोशन गुप्ता, अमरदीप इंदवार, राजा माल, भानु साहू, दिलीप साहू, प्यारे साहू, दिनेश साहू, सुमित राजवाड़े, राकेश महाराज, पंकज सोनी, महेंद्र साहू, सलमान खान, राजू साहू, गुलशन साहू, रविंद्र विश्वकर्मा, गोलू साहू, विजय राजवाड़े सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सूरजपुर से पप्पू जायसवाल की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *