ग्राम पंचायत दामजीपुरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण उत्सव की शुरुआत।

ग्राम पंचायत दामजीपुरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण उत्सव की शुरुआत।

दामजीपुरा से यूनुश खान की रिपोर्ट।

दामजीपुरा। दामजीपुरा 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक चल रहे इस टीकाकरण अभियान में ग्रामीणों के विशेष सहयोग से मुख्य रूप से धर्मेंद्र वासनिक, बीपीएम भीमपुर, बीई सीताराम भुसुमकर, सेक्टर सुपर वायजर रामलाल ककोडिया, आशा सहयोगी श्रीमती प्रमिला सलामे, एएनएम ललिता निरापुरे दामजीपुरा, एएनएम सुनीता चौहान बटकी, कविता पेन्द्रे डुलारिया के साथ दामजीपुरा के ग्रामीण संजय राठौर, गंतुलाल बारस्कर, सिकदार सलामे शिक्षक, कैलाश निरापुरे उपस्थित रहे।

Immunization celebration commences at Primary Health Center of Damajipura.

लेब वेक्सियन राकेस मिश्रा ने बताया कि इस कोरोना महामारी से बचने के लिए अवश्य रुप से टीकाकरण अभियान में टीका लगवाएं। यह टीका लगवाने से कोई नुकसान नहीं है। यह टिका हमने भी लगवाया है। जबकि इसे लगवाने से इस घातक बीमारी से बचा जा सकता है। क्षेत्र के सभी ग्रामीणों से आग्रह है कि टीकाकरण केन्द्र दामजीपुरा में कोविड-19 वैक्सीन अवश्य लगवाएं। कोरोना के खिलाफ लड़ाई के इस चरण में आप सभी सहयोगी बनें। एएनएम सहित आशा सहयोगी, आशा कार्यकर्ता वेक्सिनेशन को लेकर ग्रामीणों को लगातार जागरूक कर रही हैं।

Immunization celebration commences at Primary Health Center of Damajipura.

दामजीपुरा से युनुश खान की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *