सुभासपा प्रत्याशी शरद सिंह बिनु ने जारी किया प्रतिज्ञा पत्र कहा कि चुनाव जीतने के बाद 7 काम को प्रथम प्राथमिकता।
वाराणसी से सन्तोष कुमार सिंह की रिपोर्ट।
वाराणसी। सुभासपा प्रत्याशी हरहुआ खंड वी0 02 शरद सिंह बिनु ने एक प्रतिज्ञा पत्र जारी किया। शरद सिंह बिनु ने कहा कि चुनाव जितने के बाद। अपने सेक्टर पंचायत में प्रति वर्ष प्रत्येक गांव की 5 गरीब परिवार का शादी करूंगा। प्रति वर्ष प्रत्येक गांव के 5 बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दिलाऊंगा। सभी गरीबों को राशन कार्ड पर मिलने वाले खाद्य सामग्री को जरूरतमंद तक फ्री में दिलाऊंगा। गरीब परिवार को फ्री इलाज के लिए मेडिकल इन्सुरेंस अपने पैसे से सालाना करूंगा। वृद्धा पेंसन, विधवा पेंसन विकलांग पेंसन, गरीब किसान पेंसन दिलाना प्रथम कार्य होगा। वृद्धा आश्रम, गरीब आश्रम। छुटे पशुओं का भी आश्रम बनाऊंगा।
यह 7 प्रकार के काम को प्रथम प्राथमिकता से करूंगा इसके साथ ही सड़क, बिजली, पानी, नाली, पुल पुलिया का कार्य करवाया जाएगा।
वाराणसी से सन्तोष कुमार सिंह की रिपोर्ट।