सपा कार्यालय पर महानायक महात्मा ज्योतिबा फुले की मनाई गई 194 वीं जयन्ती।
वाराणसी से सन्तोष कुमार सिंह की रिपोर्ट।
वाराणसी। अर्दली बाजार स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी ने महानायक महात्मा ज्योतिबा फुले की मनाई 194 वीं जयन्ती तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर मनाई।
सपा महानगर अध्यक्ष श्री विष्णु शर्मा ने कार्यक्रम को संम्बोधित करते हुए कहा कि आज आधुनिक भारत के महान बौद्धिक एवं उच्च कोटि के सामाजिक वैज्ञानिक, भारत में प्रथम कन्या विद्यालय की स्थापना करने वाले महापुरुष, विधवा विवाह के लिए लगातार प्रयास करने वाले, अनाथ बच्चों के लिए बाल हत्या प्रतिषेध गृह की स्थापना करने वाले, मूलनिवासी बहुजन समाज के लोगों को 3500 वर्षों की गुलामी की व्यवस्था से मुक्ति संघर्ष की शुरुआत करने वाले, अनेक पुस्तकों के रचयिता एवं आधुनिक भारत की नींव रखने वाले महानायक महात्मा ज्योतिबा फुले की 194 वीं जयन्ती है।
इस पुनीत अवसर पर भारत के सभी लोगों, बहुजन समाज के लोगों, महिलाओं एवं युवा युवतियों की ओर से हम अपने महानायक महात्मा ज्योतिबा फुले के प्रति हार्दिक श्रद्धांजलि और शत शत नमन अर्पित करते हैं। महात्मा ज्योतिराव गोविन्द राव फुले ने सितम्बर 1873 में महाराष्ट्र में सत्यशोधक समाज नामक संस्था का गठन किया। महात्मा फुले ने महिलाओं एवं दलितों की शिक्षा एवं उत्थान के लिए बहुत काम किये हैं। वह समाज को शिक्षा प्रदान करने और विधवा विवाह के प्रबल समर्थक थे।
संगोष्टी कार्यक्रम में सपा महानगर अध्यक्ष श्री विष्णु शर्मा, जिला प्रवक्ता मीडिया प्रभारी श्री संतोष यादव बबलू, महानगर प्रवक्ता मीडिया प्रभारी श्री संदीप शर्मा, उत्तरी विधानसभा अध्यक्ष श्री अजय चौधरी, दक्षिणी विधानसभा अध्यक्ष श्री शमीम अंसारी, कैन्ट विधानसभा अध्यक्ष श्री विवेक यादव, व्यापार सभा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री प्रदीप जायसवाल, व्यापार सभा महानगर अध्यक्ष श्री राजेश केशरी, महानगर सदस्य श्री अरविन्द प्रजापति, श्री रामकुमार यादव, श्री राजू यादव, श्री सत्येंद्र प्रताप सिंह, श्री लवकुश यादव, श्री जीशान अंसारी, श्री प्रदीप पाल आदि लोग उपस्थित रहे।
वाराणसी से संतोष कुमार सिंह की रिपोर्ट।