फास्टरपुर पुलिस स्टाफ के साथ कोविड 19 कोरोना वायरस को रोकने महिला पुलिस मित्रों ने भी संभाली कमान।
फास्टरपुर से पीताम्बर खांडे की ख़ास रिपोर्ट।
मुंगेली पुलिस कप्तान श्री अरविन्द कुमार कुजुर द्वारा लगातर कोविड19 कोरोना वायरस से निपटने अपने सभी थाना के प्रभरियों को निर्देशित किया गया है। जिसके चलते अतरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली श्री अनिल सोनी और अनुविभागीय पुलिस अधिकारी मुंगेली श्री तेजराम पटेल सक्रीय होकर फास्टरपुर क्षेत्र से आने वाले दूसरे राज्यों के वाहनों पर कड़ाई से कार्यवाही करने थाना प्रभारी फास्टरपुर श्री संजीव ठाकुर नेतृत्व में टीम गठित की है। जिसमे थाना प्रभारी द्वारा गठित महिला पुलिस मित्रों ने कमान संभाल कर कोरोना संक्रमण से निपटने वाहनों की सतत चेकिंग में थाना फास्टरपुर पुलिस की पूरी मदद की।
महिला पुलिस मित्रों ने आने जाने वाले वाहन चालकों को मास्क वितरण किया। हेलमेट पहनने की हिदायतें दी और कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के बारे में समझाया साथ ही दूसरे राज्यों से आने वाली बसों एवं वाहनों को जिला में घुसने से रोककर वापस भेजा गया। कुल 126 वाहनों के चालकों पर बिना मास्क एवं मोटर व्हीकल एक्ट की चालानी कार्यवाही से 33000 रूपये समन शुल्क वसूली में भी फास्टरपुर पुलिस के साथ पुलिस मित्रों का विशेष योगदान रहा।
ज्ञात हो की अभी हाल ही में मुंगेली पुलिस कप्तान श्री अरविन्द कुमार कुजुर के ही दिशा निर्देशन में फास्टरपुर पुलिस के साथ पुलिस मित्रों ने ग्राम सोनपुरी, भालापुर और सिपाही में जाकर जनचौपाल लगाकर लोगों को मास्क वितरण कर के साथ कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने के उपायों के बारे में भी लोगो को जागरूक किया था।
इस समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री संजीव ठाकुर के साथ सहायक उप निरीक्षक श्री राजेंद्र सिंह ठाकुर, सहायक उपनिरीक्षक श्री बीआर साहू, प्रधान आरक्षक श्री अनुज डहरिया, मेडार्ड मिंज आरक्षक श्री विजय साहू, श्री अमरनाथ नेताम, श्री पृथ्वी राजपूत, महिला आरक्षक सुश्री मनीषा पटेल का विशेष योगदान रहा है।
फास्टरपुर से पीताम्बर खांडे की ख़ास रिपोर्ट।