कोरोना वायरस संक्रमण की गति को नियंत्रित करने कोरोना संक्रमण नियंत्रण सघन भ्रमण समूह गठित।

कोरोना वायरस संक्रमण की गति को नियंत्रित करने कोरोना संक्रमण नियंत्रण सघन भ्रमण समूह गठित।

हरदा। अपर कलेक्टर श्री जेपी सैयाम ने आदेश जारी कर कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण की गति को नियंत्रण करने हेतु मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, अनावश्यक भीड एकत्रित न करना, बिना किसी कार्य के सड़कों पर न घुमना, दुकानों पर अधिक संख्या में एकत्रित न होना इत्यादि की चैकिंग हेतु शहरी क्षेत्र हरदा के लिये भ्रमण समूह का गठन किया है। समूह अंतर्गत पुलिस विभाग होमगार्ड नगर पालिका तथा राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को सम्मिलित किया गया है।

Parties formed to reduce Corona’s growing influence.

कोरोना संक्रमण नियंत्रण सघन भ्रमण समूह 14 अप्रैल 21 से कार्यशील रहेगा। प्रत्येक दल सुबह 10.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक नियत किये गये स्थान पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेगा तथा साथ में रहकर कार्यवाही करेगा।

Parties formed to reduce Corona’s growing influence.

गठित दल सघन मास्क चैकिंग करेगा, जिन व्यक्तियों के द्वारा मास्क नहीं पहना गया है, उन्हें मास्क उलब्ध करायेगा तथा शासन द्वारा निर्धारित जुर्माना संबंधित से वसूल करेगा। दल आने जाने वाले राहगीरों, दुकानदार, प्रतिष्ठान, वाहन चालक तथा अन्य की सघन चैकिंग करेगा। प्रत्येक व्यक्ति जिसके द्वारा मास्क नहीं पहना है, अथवा उसके द्वारा सही ढंग से मास्क नहीं पहना है, उस पर जुर्माना अधिरोपित करेगा। दल को मास्क की उपलब्धता नगर पालिका हरदा के द्वारा कराई जावेगी। समस्त दल पर नियंत्रण रखने हेतु उपयंत्री नगर पालिका हरदा श्री हरिओम दोगने मोबाइल नम्बर 9893795727 प्रभारी रहेंगे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *