हरदा जिले में 38 स्थानो पर लगाया जाएगा कोविड-19 का टीका।

हरदा जिले में 38 स्थानो पर लगाया जाएगा कोविड-19 का टीका।

हरदा से सैयद अरबाज़ अली चिश्ती की रिपोर्ट।

हरदा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.सुधीर जैसानी ने बताया कि जिले के 45 से अधिक उम्र के लोगो को 17 अप्रेल 2021 को कोविड-19 का टीका जिला चिकित्सालय हरदा, नगर पालिका हरदा, कृषि मंडी हरदा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टिमरनी, फारेस्ट डिपो टिमरनी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रहटगांव और नौसर, उपस्वास्थ्य केंद्र चारखेडा, सोडलपुर, छिदगांव तमोली, उन्द्रकच्छ, छीपानेर, करताना, झाडबीडा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खिरकिया एवं सिराली, उपस्वास्थ्य केंद्र बारंगा, नीमसराय, हसनपुरा, पहटकला, कानपुरा, रूुनझुन, सारसूद, डेडगांव, बंडिया कला, कालकुंड, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हंडिया, प्राथमिक स्वास्थ्य केद्र मसनगांव, रन्हाईकला उपस्वास्थ्य केन्द्र डगावाषंकर, सोनतलाई, बिछौला, नीमगांव, रेलवा, नांदरा, मगरधा, बालागांव, डगावानीमा, सुखरास, कमताडा में कल 45 से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा।

Kovid-19 vaccine planted in 38 places in Harda district today

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.सुधीर जैसानी ने जिले के 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी आमजन से अपील कि है कि वे अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्रों पर जाकर कोविड-19 की टीका ज़रूर से लगवायें।

Kovid-19 vaccine planted in 38 places in Harda district today

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.सुधीर जैसानी हरदा ने कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिर्वतन सघन अभियान के अन्तर्गत आम नागरिको से अपील की है कि वे घर से बाहर जब भी जायें, मास्क पहन कर जायें। हाथ धोएं बार-बार। बेवजह यात्रा से बचें, बार-बार अपनी आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें। न गले मिलें, न हाथ मिलायें, आपस में दो गज की दूरी बनायें।

Kovid-19 vaccine planted in 38 places in Harda district today

हरदा से सैयद अरबाज़ अली चिश्ती की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *