वीर सिंह ने 1180 किमी ड्राइव कर सागर पहुंचाया ऑक्सीजन टैंकर।

वीर सिंह ने 1180 किमी ड्राइव कर सागर पहुंचाया ऑक्सीजन टैंकर।

हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।

टैंकर ड्राइवर वीर सिंह ने राउरकेला से सागर तक का सफर बिना रुके तय किया। इस दौरान सुरक्षाबल के वाहन भी टैंकर के साथ रहे। उन्होंने 1180 किलोमीटर का सफर 24 घंटों में 25 टोल नाकों को पार करते हुए तय किया। उनके इस काम से हजारों मरीजों की जान बचाई जा सकेगी।

ड्राइवर वीर सिंह का कहना था कि उन्हें निर्देश मिले कि सागर में ऑक्सीजन की कमी हो रही है, इसलिए बिना रुके जल्द से जल्द सागर पहुंचना है। यही वजह रही कि हम लोग ओडिशा के राउरकेला से सागर तक बिना रुके पहुंचे हैं। इस दौरान वीर सिंह और उनके हेल्पर ने खाना भी नहीं खाया और बिना रुके 24 घंटे तक चलते रहे। आखिरकार जब आज ऑक्सीजन का टैंकर सागर पहुंचा तो प्रशासन समेत सभी लोगों ने राहत की सांस ली।

वीरसिंह के इस जज़्बे को लोगों ने सिर माथे पर लिया है। मीडिया संस्थानों ने इस स्टोरी को लिफ्ट किया है। सबकी डिमांड थी कि उनसे बात की जाए। हमने मोबाइल फोन पर उनसे संपर्क किया तो फोन उनके हेल्पर ने उठाया। बताया कि वीरसिंह फिर से टैंकर लेकर झांसी के लिए निकल पड़े हैं। रुकना और बात करना संभव नहीं है आगे-पीछे फालो गार्ड हैं। उनके तालमेल से स्पीड पकड़ना होती है। हमने हेल्पर से आग्रह किया कि उनका वाहन चलाते हुए वीडियो भेज दीजिए। हेल्पर ने अपने मोबाइल कैमरे से उनका फोटो दिया है। स्टोरी साभार श्री रजनीश जैन, श्री मुकेश पाण्डेय।

Veer Singh drove 1180 km and transported an oxygen tanker to Sagar.

हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *