बरेली में कोरोना का कहर जारी, सीवीएमओ डा.गिरीश वर्मा सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी हुये पाजिटिव।

बरेली में कोरोना का कहर जारी, सीवीएमओ डा.गिरीश वर्मा सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी हुये पाजिटिव।

बरेली से यशवन्त सराठे की रिपोर्ट।

प्रदेश सहित रायसेन जिले में कोरोना अपना कहर जिस तरह ढा रहा है उससे बरेली नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र भी अछूते नहीं हैं।

CVMO Dr. Girish Verma and other health workers turned positive.

सिविल अस्पताल के सीवीएमओ डा.गिरीश वर्मा सहित 20 स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की पाजिटिव रिपोर्ट आने से हड़कम्प मच रहा है। कुछ को भोपाल रेफर किया जा चुका है। कुछ बरेली में भर्ती हैं और कुछ होम कोरन्टीन कर दिये गये हैं।पिछले तीन दिनों में पास ही के ग्राम महेश्वर में 5 मौत बताई जा रही हैं। बरेली सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिदिन पाजिटिव होने की खबर लगातार आ रही है। डा.गिरीश वर्मा के पाजिटिव होने के बाद डा.सतीश उईके अस्पताल की बागडोर सम्हाले हुये हैं। स्वास्थ्य विभाग के पास कर्मचारियों की कमी सहित साधनों की कमी होने के कारण मरीजों को इलाज की बेहतर सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। स्थानीय प्रशासन, पुलिस, राजस्व सभी विभाग मुस्तैदी के साथ कोरोना की रोकथाम में लगे हुये हैं लेकिन आमजन रोजमर्रा की आवश्यक सामग्री हेतु घरों से बाहर निकल रहे हैं। वहीं कुछ लोग दो पहिया वाहनों पर बेवजह घूमते देखे जा रहे हैं।

बरेली से यशवन्त सराठे की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *