बलंगी क्षेत्र में दुकानदारों ने किया धारा 144 लॉकडाउन का उल्लंघन।

बलंगी क्षेत्र में दुकानदारों ने किया धारा 144 लॉकडाउन का उल्लंघन।

पुलिस आई हरकत में और किया जुर्माना।

वाड्रफनगर बलंगी से दीपक जायसवाल की खबर।

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के साथ साथ छत्तीसगढ़ राज्य के दस अन्य ज़िलों में कोरोना महामारी का रूप ले चुका है। इस महामारी को देखकर सुनकर भी लाक डाऊन का उल्लंघन किया जा रहा है। जिस पर सख्ती करते हुए इस लॉक डाउन में भी दुकान खोलने वालों पर आज जुर्माने की कार्रवाई की गई है।

In Balangi area, shopkeepers violated Section 144 lockdown.

दो पैसा कमाने के लालच में अपनी ज़िंदगी के साथ साथ दूसरों की जिंदगी और गांव में महामारी को न्योता देने वाले व्यापारियों द्वारा दुकान खोलकर लोगों साथ खिलवाड़ किया जा रहा था।

Police came into action and fined

ग्रामीण अंचल के व्यापारियों द्वारा दुकान खोल कर इस लॉक डाउन और धारा 144 का उल्लंघन कर फुटकर सामान बेच रहे थे। जिसकी सूचना श्री अमित गुप्ता चौकी प्रभारी बलंगी को लगने पर उनके द्वारा कार्रवाई करते हुए दुकानदारों से 3000 हजार रूपये जुर्माना वसूल करते हुए उन्हें आगे ऐसा नहीं करने और लॉक डाउन का पालन करते हुए इस महामारी के वक्त सहयोग की बात कही गई।

Police came into action and fined

बलंगी चौकी प्रभारी के द्वारा लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करने के दिए गए निर्दश। बलंगी चौकी प्रभारी श्री अमित गुप्ता के द्वारा ग्रामीणों और व्यापारियों को समझाया गया कि कोरोना बीमारी ने महामारी का रूप ले लिया है और यह बीमारी हवा में फैल रही है। चुपचाप अपने घर में रहें। कड़हा चाय का प्रयोग करें और एक दूसरे के यहां घूमने ना जाएं। दो गज की दूरी बना कर रहे हैं और मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें। मास्क न हो तो गमछा का प्रयोग करें बार-बार हाथ धोएं। साथ ही सेनीटाइजर का प्रयोग करने का निर्देश दिया। क्षेत्र में बेवजह घूमने वाले और बिना मास्क के घूमने वाले ग्रामीणों पर कार्यवाही कर लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है।

In Balangi area, shopkeepers violated Section 144 lockdown.

वाड्रफनगर बलंगी से दीपक जायसवाल की खबर।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *