18 वर्षों में सीताराम सीताराम 1 करोड़ 2 लाख 32 हजार 423 शब्दों में लिखा।

18 वर्षों में सीताराम सीताराम 1 करोड़ 2 लाख 32 हजार 423 शब्दों में लिखा।

छपरा बिहार से शकील हैदर की रिपोर्ट।

छपरा। छपरा शहर के अशोक नगर सरकारी बाज़ार में श्री कृष्णाप्रसाद अपनी जिंदगी और लोगों से हट कर गुजार रहे हैं। इन्होंने अपनी जिंदगी में एक डायरी 18 वर्षों में सीताराम सीताराम1 करोड़ 2 लाख 32 हजार 423 शब्दों में लिखकर तैयार की। उसे उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय श्री सीताराम नाम बैंक जो स्वामी श्री नृत्यगोपाल दास महाराज अयोध्या में जमा की।

Shri Krishnaprasad spending his life and away from the people in Chhapra

उसके उपलब्ध में अन्तर्राष्ट्रीय श्री मनीराम दास छावनी सेवा ट्रस्ट अयोध्या द्वारा छपरा के श्री कृष्णाप्रसाद को एक पासबुक सम्मान स्वरूप प्राप्त हुआ। जिसका खाता न0 19044 है।

Shri Krishnaprasad spending his life and away from the people in Chhapra

पासबुक मिलते ही इनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। बताते चलें कि श्री कृष्णाप्रसाद पुत्र स्वर्गीय शिवजीप्रसाद के अभी 80 वर्ष की आयु में बेटा अमित कुमार, बहू ज्योति गुप्ता के साथ अपनी जिंदगी निभाते चले आ रहे हैं।

Shri Krishnaprasad spending his life and away from the people in Chhapra

श्री कृष्णाप्रसाद कहते हैं कि कोरोना महामारी में भी हम गरीबों का भला करते आए हैं और आगे भी करेंगे। हिन्दू मुस्लिम एकता की पहचान है कृष्णा जी। सुबह हो या शाम सीताराम सीताराम का नाम लेकर ही इन्हें आनंद मिलता है।

Shri Krishnaprasad spending his life and away from the people in Chhapra

छपरा बिहार से शकील हैदर की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *