खिरकिया टिमरनी में 20-20 बिस्तर का ऑक्सीजन सहित बनाया गया कोविड केयर सेंटर।

खिरकिया टिमरनी में 20-20 बिस्तर का ऑक्सीजन सहित बनाया गया कोविड केयर सेंटर।

हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।

हरदा। हरदा विधायक और मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री श्री कमल पटेल से प्राप्त निर्देशों के परिपालन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिरकिया और टिमरनी में 20-20 बिस्तर का ऑक्सीजन सहित कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। जिसमें स्थानीय कोविड संक्रमित मरीजों को उपचारित किया जाएगा।

Kovid Care Center at Khirkiya Timarni with 20-20 bed oxygen.

वर्तमान में कोविड संक्रमण की बढती दर को सामने रखते हुये संक्रमण के इलाज हेतु आक्सीजन बेड की आपूर्ति किया जाना ज़रूरी था। जिसके चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिरकिया एवं टिमरनी में कोविड मरीजों को भर्ती करने के लिये 20-20 बिस्तर का ऑक्सीजन सहित कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। शीघ्र सिराली और हंडिया में भी 10-10 बिस्तर का ऑक्सीजन सहित कोविड केयर सेंटर बनाया जाएगा। जिससे कि स्थानीय कोविड संक्रमित मरीजों को स्वास्थ्य संस्था में ही उपचारित किया जा सके।

Kovid Care Center at Khirkiya Timarni with 20-20 bed oxygen.

हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *