अवैध रेत खनन रोकने प्रशासन ने रास्ते किये बंद।

अवैध रेत खनन रोकने प्रशासन ने रास्ते किये बंद।

रायसेन से मिथलेश मेहरा की रिपोर्ट।

रायसेन जिले में रायसेन कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव के निर्देश पर खनिज विभाग की टीम ने अवैध रेत खनन रोकने नदी के रास्ते खोदे एवं अवैध रेत परिवहन करते ट्रेक्टर ट्राली किये जप्त।

The administration blocked the roads to stop illegal sand mining.

रायसेन जिले की नर्मदा नदी की 56 रेत खदानों का ठेका निरस्त होने के बाद नर्मदा नदी की रेत खदानों से लगातार रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन की शिकायत के बाद खनिज, राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए उदयपुरा की अंडिया, केलकछ, केतोघान, बोरास की रेत खदानों के रास्ते बंद करने के लिए जेसीबी मशीन से गड्ढे खोदे ताकि रेत का अवैध परिवहन बंद हो सके।

The administration blocked the roads to stop illegal sand mining.

उदयपुरा की अंडिया रेत खदान से दो ट्रैक्टर ट्राली अवैध रेत का परिवहन करते हुए पकड़े जाने पर जप्त कर उदयपुरा थाने में खड़े कराए गए।

The administration blocked the roads to stop illegal sand mining.

खनिज निरीक्षक श्री राजीव कदम ने बताया कि कलेक्टर रायसेन श्री उमाशंकर भार्गव के निर्देश पर रेत अवैध खनन रोकने के लिए यह कार्यवाही की गई है। इस कार्यवाही के दौरान उदयपुरा तहसीलदार, पुलिस दल भी मौजूद रहा।

The administration blocked the roads to stop illegal sand mining.

रायसेन से मिथलेश मेहरा की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *