सीएमएचओ स्टोर रूम मॉनिटरिंग हेतु कलेक्टर ने दायित्व सौंपे।

सीएमएचओ स्टोर रूम मॉनिटरिंग हेतु कलेक्टर ने दायित्व सौंपे।

हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती।

हरदा 21 अप्रैल 2021/कोरोना संक्रमण की सैकेण्ड लहर बहुत घातक है, जिसमें दिन प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इन परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री संजय गुप्ता ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हरदा के दवाईयों के स्टोर में अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है।

Collector assigned responsibilities for CMHO store room monitoring.

कलेक्टर ने सहायक परियोजना अधिकारी पिछड़ा वर्ग हरदा सुश्री नेहा आर्य मोबाइल नम्बर 9074285571 को स्टोर रुम की मॉनीटरिंग, डाटा एंट्री ऑपरेटर कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुनील सिंह वर्मा मोबाइल नंबर 9926420389 को सुबह 7:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक, सहायक ग्रेड 3 विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय हरदा श्री प्रेम कांगली मोबाइल नंबर 6265707948 को दोपहर 3:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक तथा सहायक ग्रेड 3 महिला एवं बाल विकास विभाग हरदा श्री राहुल चौरसिया मोबाइल नंबर 9424383390, 9229764444 को रात्रि 11:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक दायित्व सौंपे है।

Collector assigned responsibilities for CMHO store room monitoring.

कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने निर्देशित किया है कि सहायक परियोजना अधिकारी पिछडावर्ग हरदा सुश्री नेहा आर्य का दायित्व होगा कि वह स्टोर की समाग्री का मॉनिटरिंग करेगी तथा कर्मचारियों अपने डियूटी के समय पर उपलब्ध हो सुनिश्चित करेगी । प्रत्येक कर्मचारी नियत किये गये समय पर डियूटी पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेगा। प्रत्येक कर्मचारी यह सुनिश्चित करेगा कि स्टोर में दवाईयां कहां किसे भेजी जा रही है, उनका लेखा जोखा रखेगा तथा स्टोर प्रभारी की देखरेख में कार्य करेगा, कोरोना संक्रमण के समय स्टोर रात्रि कालीन भी खुला रखा जायेगा इस हेतु कर्मचारी तत्परता से अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करेगा

Collector assigned responsibilities for CMHO store room monitoring.

हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *