एसडीएम के आदेश पर लालवानी किराना को किया सील।
हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।
हरदा में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण हरदा कलेक्टर के आदेश से 16 अप्रैल से 26 अप्रैल तक लॉक डाउन लगाया गया है।
इस दस दिवसीय लॉक डाउन में हर दिन सुबह छः बजे से दोपहर बारह बजे तक फल, सब्ज़ी, किराना, दूध की दुकानें खुलेंगीं। मेडिकल स्टोर पूरे दिन खुले रहेंगे।
शासन के आदेश को कुछ दुकानदार अपनी मनमर्ज़ी से ही चला रहे हैं। आज हरदा एसडीएम के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली, थाना प्रभारी सिविल लाइंस, थाना प्रभारी यातायात पुलिस सहित आर आई और पटवारी ने फ्लैग मार्च किया।
नेहरू स्टेडियम के पास गली नंबर पांच में लालवानी किराना दुकान में गली के रास्ते लोगों को सामान दिया जा रहा था। यह देख हरदा एसडीएम ने अपने सामने दुकान को सील कराकर लालवानी किराना दुकान का पंचनामा बनवाकर थाना प्रभारी पुलिस थाना कोतवाली को प्रकरण दर्ज करने आदेशित किया।
हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।