संसदीय सचिव श्री गुरुदयाल सिंह बन्जारे ने किया नवागढ़ स्थित कोविड अस्पताल का निरीक्षण।
बेमेतरा से नीलकपूर घीवरे की रिपोर्ट।
बेमेतरा। बेमेतरा जिला अन्तर्गत अनुविभाग मुख्यालय नवागढ़ स्थित आईटीआई छात्रावास को 50 बिस्तर का कोविड-19 अस्पताल के रुप में चिन्हांकित किया गया है। संसदीय सचिव श्री गुरुदयाल सिंह बन्जारे ने सोमवार को कोविड अस्पताल भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की मरीजों का डाॅक्टर्स द्वारा पैरामेडिकल स्टाॅफ की सुविधा का ध्यान रखा जाये। इस अवसर पर तहसीलदार नवागढ़ सुश्री रेणुका रात्रे, नगर पालिका अधिकारी श्री बी एल बर्मन एवं अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे। निरीक्षण उपरांत कोविड-19 हॉस्पिटल में किये गये व्यवस्था से संसदीय सचिव ने प्रसन्नता जाहिर की।
विधायक ने स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले को अपने-अपने क्षेत्र में सर्दी, खांसी, बुखार जैसे इन्फ्लूएंजा लक्षणों वाले लोगों की पहचान कर उनका कोरोना टेस्ट अनिवार्यतः करने के निर्देश दिए। संसदीय सचिव ने संक्रमित पाए गए लोगों के सम्पर्क में आए दूसरे लोगों की 12 घंटे के भीतर पहचान कर उनका अनिवार्यतः कोविड टेस्ट कराने के लिए भी कहा। सम्पर्क में आए लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने पर स्थिति के अनुसार उन्हें कोविड अस्पताल या होम आईसोलेशन में रहकर कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए ईलाज कराने के निर्देश दिए।
बेमेतरा छत्तीसगढ़ से नीलकपूर घीवरे की रिपोर्ट।