निराश्रित, अनाथ बच्चों की जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला और बाल विकास को दें।
हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।
हरदा। जिले में वर्तमान कोविड महामारी के कारण माता-पिता की मृत्यु होने से उत्पन्न हुयी जोखिमपूर्ण स्थिति में पाए जाने वाले बच्चों की पहचान कर अवगत से अवगत कराने के लिए श्री संजय त्रिपाठी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने चाइल्डलाइन हरदा 1098 को पत्र लिखकर अवगत कराया कि वर्तमान में कोविड महामारी के दौरान अनेकों बच्चे माता पिता की मृत्यु तथा अन्य विषम परिस्थितियों के कारण जोखिमपूर्ण अवस्था में आ गए हैं।

बच्चों के रिश्तेदार और संरक्षकों द्वारा उनके पालन पोषण में भी असर्मथता की स्थितियाँ हो सकती हैं। ऐसे बच्चे के संबंध में मध्यप्रदेश बाल प्रयोजन स्पॉसरशिप दिशा निर्देश 2020 की कंडिका क्रमांक 2.1.2 में निवारण प्रयोजन के लिए मापदंडों में स्पष्ट प्रावधान किया गया है कि ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता असहाय या किसी गंभीर अथवा असाध्य बीमारी से पीड़ित हैं एवं जो गरीबी रेखा के नीचे निवासरत हैं। ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है अथवा रिश्तेदार की देखरेख में रह रहे हैं, ऐसे बच्चे जो कोविड-19 अथवा किसी अन्य महामारी के कारण अपने माता-पिता के साथ पलायन करने, बेरोजगार होने अथवा अन्य कारणों से विपरीत आर्थिक एवं सामाजिक परिस्थितियों में रह रहे हैं। श्रेणी के सभी बच्चे स्पॉसरशिप अंतर्गत पात्रता की श्रेणी में होंगे। दिशा निर्देशों के प्रावधानों को दृष्टिगत रखते हुए जिले में वर्तमान कोविड महामारी के कारण माता-पिता की मृत्यु होने से उत्पन्न हुयी जोखिमपूर्ण स्थिति में पाए जाने वाले बच्चों की पहचान कर इस कार्यालय (DCPU) को अवगत कराने का कष्ट करें।

हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।