योग से भगाओ रोग कार्यक्रम अंतर्गत होम आइसोलेटेड रोगियों को ऑनलाइन किया जा रहा है योग प्रशिक्षण।
हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।
हरदा। मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में स्कूल शिक्षा विभाग एवं आयुष विभाग के द्वारा संचालित योग से निरोग कार्यक्रम अंतर्गत जिला हरदा में प्रथम समूह 26 अप्रैल 21 से 28 अप्रैल 21 के दौरान 120 कोरोना के होम आइसोलेटेड रोगियों को ऑनलाईन प्रशिक्षण के माध्यम से योगाभ्यास द्वारा शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने में सहयोग किया गया है।
द्वितीय समूह के प्रशिक्षण में 29 अप्रैल 21 से 1 मई 21 के मध्य 130 रोगियों को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से लाभन्वित किया जा रहा है।
जिले के 13 योग प्रशिक्षक श्रीमती मंजुलता खरे, श्रीमती ज्योति वर्मा, श्री विनोद उपाध्याय, श्री राधेश्याम गौर, श्री संतोष जाट, श्रीमती पुष्पलता लिल्हारे, श्री नरेन्द्र सेवारिक, डॉ.प्रीति, श्री इन्द्रजीत विश्नोई, नुपुर विश्नोई, श्री राहुल नायरे, श्री दीपक जाट एवं श्रीमती निराली, श्री संकेत अग्रवाल प्रत्येक द्वारा 10-10 रोगियों को तीन दिवस तक प्रशिक्षित किया जा रहा है ।
शेष होम आइसोलेट रोगियों एवं नये प्रकरणों के लिये भी यह क्रम निरंतर जारी रखा जावेगा। जिला प्रशासन कोरोना रोगियों से स्वेच्छा से इस कार्यक्रम से जुड़कर स्वास्थ लाभ लेने का आव्हान करता है।
हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।