कोरोना से बचने आगामी एक मई से टीका अवश्य लगवाएं साथ ही दुसरो को प्रेरित करें: विधानसभा संयोजक अजय यादव

कोरोना से बचने आगामी एक मई से टीका अवश्य लगवाएं साथ ही दुसरो को प्रेरित करें: विधानसभा संयोजक अजय यादव

नवागढ़ से नीलकपूर घिवरे की रिपोर्ट।

नवागढ़। छत्तीसगढ़ सरकार में संसदीय सचिव एवं नवागढ़ विधायक श्री गुरुदयाल सिंह बंजारे और नांदघाट ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री सुशील साहु के दिशा निर्देश पर नवागढ़ विधानसभा संयोजक श्री अजय यादव ने कोरोना संक्रमण से बचने 18 वर्ष से लेकर अधिक उम्र के समस्त लोगों को वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने टीका लगवाने हेतु अपील की है।

Avoid corona, get vaccinated from May 1 as well as inspire others.

उन्होंने कहा है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा इसे मुफ्त में आम लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही कहा है कि कोरोना वैक्सीन अथवा टीका के सम्बंध में किसी भी तरह के अफवाहों और अप्रमाणित खबरों पर विश्वास न करें।समाज के जागरूक वर्ग ऐसे गतिविधियों पर लोगों को जागरूक कर टीकाकरण के लिए प्रेरित करें।

Avoid corona, get vaccinated from May 1 as well as inspire others.

यह टीका शासन-प्रशासन के मापदंडों पर पूरी तरह से खरा और आम लोगों के लिए सुरक्षित है। इससे किसी भी नागरिक को कोई परेशानी नहीं होती है। आगामी एक मई से छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 18 से अधिक वर्ष के आम लोगों के लिए मुफ्त टीकाकरण अभियान का आरम्भ हो रहा है।फलस्वरूप इसमें जिम्मेदार नागरिक की तरह भागीदार बनकर कोरोना को हराने में अपना योगदान दें। दूसरों को भी प्रेरित करें। इस विकट परिस्थिति में नवागढ़ सहित पूरे प्रदेशवासियों से कोरोना गाईड लाईन का सख्ती से पालन करने का विनम्र अपील की है।

Avoid corona, get vaccinated from May 1 as well as inspire others.

नवागढ़ से नीलकपूर घिवरे की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *