कोरोना वायरस संक्रमण काल में पुलिस परिवार फास्टरपुर के साथ जनप्रतिनिधियों ने भी किया अविस्मरणीय योगदान।

कोरोना वायरस संक्रमण काल में पुलिस परिवार फास्टरपुर के साथ जनप्रतिनिधियों ने भी किया अविस्मरणीय योगदान।

मुंगेली से पीताम्बर खांडे कि ख़ास रिपोर्ट।

मुंगेली जिले में विगत 14 अप्रैल से लगातार 6 मई तक कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर संपूर्ण लॉक डाउन की घोषणा की गई है जिसके तहत पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद कुमार कुजूर द्वारा सभी थाना प्रभारियों को लोगों की मदद करने एव लॉक डाउन का पालन कराने निर्देशित किया गया है।

The police family made contribution during the Corona virus infection.

पूरे जिले के लोगों से मास्क पहनकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील भी पुलिस अधीक्षक मुंगेली द्वारा की गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार सोनी सहित पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री तेजराम पटेल द्वारा भी जिले के थाना प्रभारियों को लगातार मार्गदर्शन कर पीड़ित लोगों की यथासंभव मदद करने वास्ते सतत मार्गदर्शन किया जा रहा है।

The police family made contribution during the Corona virus infection.

इसका नजारा थाना फास्टरपुर पुलिस बल में देखने को मिला जहां थाना प्रभारी श्री संजीव ठाकुर के नेतृत्व में पूरे दल बल को एवं नव गठित पुलिस मित्रों एवं जनप्रतिनिधियों को कोरोना वायरस संबंधित आवश्यक हिदायत देकर थाना परिसर से रवाना किया गया। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्य करने सूखा राशन सामग्री चावल, दाल एवं आलू, प्याज के पैकेट जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेदरी पुलिस स्टाफ साथी समाज सेवी जनप्रतिनिधियों को दी गई थी।

The police family made contribution during the Corona virus infection.

इस मानवीय कार्य में सेतगंगा सरपंच श्री जय देवांगन, सिल्ली सरपंच श्री दिनेश पात्रे, उपसरपंच गोरखपुर श्री कन्हैया ठाकुर के साथ जनपद सदस्य श्री लोचन टोन्डर सहित मीडिया प्रभारी श्री अखिल टोंडर के साथ युवा मानव कल्याण कार्यकर्ता श्री योगेंद्र शर्मा, श्री जलेश्वर श्रीवास, श्री दीपेंद्र दृत लहरें सहित थाना फास्टरपुर के सहायक उपनिरीक्षक श्री राजेंद्र सिंह ठाकुर, श्री बीआर साहू एवं थाना स्टाफ के साथ साथ फास्टरपुर पुलिस स्टाफ द्वारा अविस्मरणीय योगदान दिया गया। थाना प्रभारी के नेतृत्व में निकली टीम ग्राम फास्टरपु सेतगंगा, बिजातराइ, गोरखपुर पहुंच लोगों को मास्क वितरण किए। संक्रमित परिवार के घरों को सेनीटाइज किया। राशन पैकेट का को वितरण किया गया।

The police family made contribution during the Corona virus infection.

बाहर से आए और लॉक डाउन में फंसे मुसाफिरों के परिवार के सदस्यों की भी सुध लेकर मास्क वितरण करते हुए उनके डेरा को सैनिटाइज किया गया। सूखा राशन पैकेट और मास्क दी गई। इस अविस्मरणीय कार्य के लिए समस्त पीड़ित परिवार के साथ साथ ग्रामवासियों ने भी फास्टरपुर पुलिस एवं जान को जोखिम में डालकर कार्य कर रहे जनप्रतिनिधियों, पुलिस मित्रों का आभार व्यक्त किया है।

The police family made contribution during the Corona virus infection.

मुंगेली से पीताम्बर खांडे कि ख़ास रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *