नवागढ़ पुलिस की कार्यवाही, ग्राम बोरतरा हत्याकांड में शामिल सभी आठ आरोपी गिरफ्तार।
बेमेतरा से नीलकपूर घीवरे की रिपोर्ट।
बेमेतरा। नवागढ़ पुलिस ने ग्राम बोरतरा के परसराम साहू हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को हत्या के कुछ घण्टों बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त डंडे को भी जब्त कर लिया है।
नवागढ़ थाना प्रभारी श्री आर पी सिंह ने बताया कि ग्राम बोरतरा में परस राम साहू के पड़ोस में रहने वाले हीरा साहू, रवि साहू, छवि साहू, गणेश साहू, सोनू साहू, चन्द्रिका साहू, शांति साहू, उर्वशी साहू द्वारा परस राम साहू को माँ बहन की गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी दे कर डंडे से मार कर सिर में चोट पहुंचाई गई। जिससे परस राम साहू की मौके पर ही मौत हो गई। परस राम साहू के पुत्र रोहित साहू के चेहरे, हाथ, पैर पर डंडे से वार कर घायल किया जिसे उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया हैं। परस राम साहू की पत्नी सतवंतिन बाई की रिपोर्ट पर रवि साहू पिता गणेश साहू, छवि साहू पिता गणेश साहू, हीरा साहू पिता गणेश साहू, गणेश साहू पिता दयारामसाहू, सोनू साहू पिता रवि साहू, चन्द्रिका साहू पति पवन साहू, शांति पति गणेश साहू, उर्वशी पति हीरा साहू निवासी ग्राम बोरतरा के विरुद्ध धारा 294, 506 बी 323,147, 148, 302,149 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया है जहां से सभी को जेल भेज दिया है।
इस हत्याकांड को सुलझाने में नवागढ़ थाना प्रभारी श्री आर पी सिंह, उप निरीक्षक श्री सी चिड़ा, सहायक उप निरीक्षक श्री बी डी गंधर्व, प्रधान आरक्षक श्री मोहन साहू, श्री राम पेड्रो, आरक्षक श्री राहुल दुबे सहित थाना स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।
बेमेतरा नवागढ़ से नीलकपूर घीवरे की खबर।