पंचायत चुनाव मतगणना स्थलों पर उमड़ी भीड़-धरे रह गए कर्फ्यू और आदेश।

पंचायत चुनाव मतगणना स्थलों पर उमड़ी भीड़-धरे रह गए कर्फ्यू और आदेश

हमीरपुर से अज़हर हुसैन टीपू की रिपोर्ट।

मतगणना स्थलों के बाहर भारी भीड़ के जमावड़े ने कोरोना को अपने संक्रमण का गांव देहात तक करने का मौका दे दिया है।

Curfew and orders crowded at the panchayat election counting places.

उत्तर प्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 के नतीजों के लिए शुरू हुई मतगणना में उमड़ी भीड़ ने कोरोना संक्रमण के डर को भुलाते हुए तमाम कर्फ्यू और अन्य आदेश दरकिनार कर दिए। मतगणना स्थलों के बाहर भारी भीड़ के जमावड़े ने कोरोना को अपने संक्रमण का गांव देहात तक करने का मौका दे दिया है।

Curfew and orders crowded at the panchayat election counting places.

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित किए गए कार्यक्रम के अनुरूप रविवार को सवेरे जनपद के सभी मतगणना केंद्रों पर पिछले दिनों जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य पदों के लिए डाले गए मतों की गिनती शुरू हो गई। मतगणना के लिए सुरक्षा के काफी इंतजाम किए गए हैं। कोरोना संक्रमण काल में हो रही मतों की गणना के लिए राज्य सरकार और निर्वाचन आयोग द्वारा कुछ आदेश जारी करते हुए नियम निर्धारित किए गए हैं। लेकिन नेता बनने की चाह में चुनाव लड़ रहे लोगों के साथ उनके समर्थकों ने तमाम नियम कानूनों और कायदों की बखिया उधेड़कर रख दी। रात भर नेता बनने की चाह में सो नहीं सके प्रत्याशी और उनके समर्थक सवेरे पौ फटते ही मतगणना केंद्रों की तरफ उमड़ पड़े। जिससे सभी मतगणना स्थलों पर भारी भीड़ का आलम पैदा हो गया।

Curfew and orders crowded at the panchayat election counting places.

मतगणना केंद्र पर पहुंचे लोगों में कोरोना संक्रमण का जरा सा भी डर नहीं दिखाई दिया। हालांकि पुलिस के डंडे के डर की वजह से लोगों ने मास्क जरूर लगा रखे थे। लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का तो दूर तक भी नामोनिशान नहीं था। हालात कुछ ऐसे थे कि लोग एक दूसरे के ऊपर से उतरकर मतगणना केंद्र के भीतर जाने को उतावले थे। आज सवेरे 8.00 बजे जब मतगणना शुरू हुई तो जनपद के सभी मतगणना स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आई। मतगणना स्थलों पर प्रत्याशियों और समर्थकों की भारी भीड़ जुटी हुई है। मतगणना केंद्र तक जाने के लिए लोगों की लंबी-लंबी कतारें देखी गई। लाइन में लगे हुए लोग खुलेआम कोरोना संक्रमण को आमंत्रण देते हुए दिखाई दिये। नेता बनने वालों की भीड में शामिल लोगों में से किसी के चेहरे पर मास्क था तो किसी के पास वह भी नहीं था। हर जगह कोविड-19 प्रोटोकाॅल तार-तार होता हुआ दिखाई दिया। किसी ने रोका टोका तक नहीं।

Curfew and orders crowded at the panchayat election counting places.

हमीरपुर से अज़हर हुसैन टीपू की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *