वायरोलॉजी लैब बेमेतरा में लगाने हेतु विधायक आशीष छाबड़ा ने लिखा पत्र।

वायरोलॉजी लैब बेमेतरा में लगाने हेतु विधायक आशीष छाबड़ा ने लिखा पत्र।

बेमेतरा से नीलकपूर घिवरे की रिपोर्ट।

बेमेतरा। विधायक आशीष छाबड़ा ने लिखा मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री को पत्र। बेमेतरा जिला अस्पताल में आर.टी.पी.सी.आर जांच हेतु वायरोलाजी लैब स्थापित किए जाने की मांग की है।

Letter written by MLA Ashish Chhabra for setting up in Virology Lab Bemetara.

पत्र में विधायक आशीष छाबड़ा ने लिखा है कि बेमेतरा जिले की आर.टी.पी.सी आर सैंपल जांच रिपोर्ट आने में लगभग 8 से 10 दिनों का समय लग रहा है। जिस कारण संक्रमित गम्भीर रूप से बीमार हो जा रहे हैं। जिले में वायरोलॉजी लैब स्थापित होने से बेमेतरा जिलेवासियों के साथ साथ कबीरधाम और मुंगेली जिलेवासियों को भी इसका लाभ मिल सकेगा। समय पर आर टी पी सी आर की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो सकेगी जिससे संक्रमितों को समय पर बेहतर चिकित्सा मिल सकेगी।

Letter written by MLA Ashish Chhabra for setting up in Virology Lab Bemetara.

बेमेतरा से नीलकपूर घिवरे की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *