डीएम ने नायब तहसीलदार श्री निमेश पाण्डे के साथ बाजारों में सघन जांच हेतु किया दल गठित।

डीएम ने नायब तहसीलदार श्री निमेश पाण्डे के साथ बाजारों में सघन जांच हेतु किया दल गठित।

हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।

हरदा। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री संजय गुप्ता ने जिले में कोरोना संक्रमण की सैकेण्ड लहर के कारण बढ़ते मरीजों की संख्या को दृष्टिगत रखते हुए बाजारों में सघन जांच करने हेतु आदेश जारी कर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने इस हेतु नायब तहसीलदार हरदा श्री निमेश पाण्डे मोबाईल नम्बर 8269741566 तथा पुलिस विभाग की विभागीय फील्ड अमले राजस्व निरीक्षक, पटवारी के साथ ड्यूटी लगाई है।

DM formed a team for intensive investigation in the markets.

गठित दल प्रतिबंधात्मक आदेश धारा 144 का पालन करने, दुकानों को समय पर बंद कराने, बाजारों में भीड़ को एकत्रित न होने देने, अनावश्यक बाजारों में घुमने वालों पर नियमों के तहत अर्थदण्ड, कार्यवाही करने तथा आम जनता को मास्क, सोशल, डिस्टेंसिग एवं कोरोना के संक्रमण के बारे में बताते हुये जागरूक करने संबंधी कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।

DM formed a team for intensive investigation in the markets.

कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने निर्देशित किया है कि अधिकारी वाहन में पुलिस विभाग के अमले के साथ सतत भ्रमण कर निगरानी रखेगें। वर्तमान में कोरोना कर्फ्यू 07 मई तक के लिये लागू है। टीम का दायित्व होगा कि वह सुबह 11.00 बजे से बाजारों में घूमें तथा 12.00 बजे तक समस्त बाजार को बंद करायेगी। बाजार बंद हो जाने के बाद टीम हरदा शहर में घुमकर यह सुनिश्चित करेगी कि कोई भी व्यक्ति अनावश्यक बाहर न निकले, इसकी सघन जांच करेगी। टीम सुबह, दोपहर तथा शाम को बाजारों का सघन निरीक्षण कर कोरोना कर्फ्यू का पालन करायेगी। बाजारों, मोहल्लों एवं कालोनियों में अनावश्यक घुमने वालों के विरूद्ध नियमों के तहत अर्थदण्ड की कार्यवाही करेगी।

DM formed a team for intensive investigation in the markets.

हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *