कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए ग्रामों में बनाए जा रहे हैं भाप केन्द्र।
जिले में अभी तक 36 भाप केंद्र किए गए स्थापित।
हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।
हरदा। कलेक्टर श्री संजय गुप्ता के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए भाप केन्द्र स्थापित किये जा रहे हैं। राज्य समन्वयक, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम परिषद भोपाल के निर्देशानुसार मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत भोजन पकाने के उपयोग में लाये जाने वाले गैस कनेक्शन एवं कुकर का उपयोग किया जा रहा है। चूंकि शालाऐं बन्द हैं, अतः रसोईयां, गैस कनेक्शन एवं कुकर आदि व्यवस्था जो शालाओं में उपलब्ध हैं, इनके माध्यम से ग्राम पंचायत या अन्य शासकीय भवन जो भी सुविधाजनक हो, इनमें भाप केन्द्र स्थापित कर ग्रामीणों को भाप लेने की व्यवस्था की जा रही है। भाप केन्द्र उन ग्राम पंचायतों में प्राथमिकता से स्थापित किये जा रहे हैं, जो कोरोना संक्रमण से प्रभावित हैं एवं रेडजोन में हैं। चिन्हित ग्राम पंचायतों में भाप केन्द्र शीघ्र स्थापित किये जा रहे हैं। कार्य ग्राम पंचायत, शाला प्रभारी के समन्वय से किया जा रहा है।
ग्राम पंचायत स्तर पर अब स्कूल में मध्यान्ह भोजन के चुल्हे, गैस एवं कुकर के प्रयोग से ग्रामीणों को भाप दिलाई जाएगी, जो मरीज सर्दी, खांसी से संक्रमित हैं वह प्रतिदिन निर्धारित समय पर भाप लेकर ठीक हो सकते हैं तथा वर्तमान में चल रहे कोरोना वायरस के बचा जा सकता है। जिले से जारी निर्देशों के तारतम्य में विकासखंड से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार जिले में अभी तक 36 ग्राम पंचायतों में भाप केंद्र स्थापित किए गए हैं। विकासखंड हरदा अंतर्गत 07, विकासखंड टिमरनी में 21 एवं खिरकिया में 08 ग्राम पंचायतों में भाप केन्द्र स्थापित किये जा चुके हैं तथा अन्य ग्राम पंचायतों में भी शीघ्र भाप केन्द्र स्थापित किये जाने की प्रक्रिया चल रही है। कोरोना प्रोटोकाॅल का ध्यान रखकर सामाजिक दूरी बनाए रखें। साथ ही भाप केन्द्र पर सेनेटाईजर या हाथ धोने की व्यवस्था भी उपलब्ध रहेगी।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरदा श्री रामकुमार शर्मा द्वारा सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक, जनपद शिक्षा केन्द्र को निर्देशित किया गया कि भाप केन्द्रों की नियमित माॅनिटरिंग की जाये एवं जनपद शिक्षा केन्द्र हरदा, खिरकिया एवं टिमरनी प्रतिदिन अपने क्षेत्रों में स्थापित भाप केन्द्रों की जानकारी जनपद, जिला स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम पर प्रस्तुत करेंगे।
हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।