स्वास्थ्य विभाग CAIT के द्वारा श्रीप्रकाश आर्नामेंट्स परिसर में आज तीसरे दिन भी हुआ वैक्सीनेशन।

स्वास्थ्य विभाग CAIT के द्वारा श्रीप्रकाश आर्नामेंट्स परिसर में आज तीसरे दिन भी हुआ वैक्सीनेशन।

छपरा बिहार से शकील हैदर की रिपोर्ट।

छपरा शहर के श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स अहाता आजाद रोड साहेबगंज में आज तीसरे दिन भी covid का टीका लेने जनमानस कि भीड़ देखी गई। इस टीका का फायदा 45 वर्ष के ऊपर आयु वाले लोगोंने उठाया।

Vaccination took place in Sriprakash Arranments campus

छपरा के जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे के आदेशानुसार एवं जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ये टीकाकरण का कार्य चल रहा है। श्री प्रकाश ऑर्नामेंट्स के मालिक वरुण प्रकाश ने कहा कि महामारी को देखते हुए केंद्र सरकार, बिहार सरकार दोनों ने वैक्सीन को लेकर अभियान चलाया है जिसका फायदा जनता को लेना चाहिए।

Vaccination took place in Sriprakash Arranments campus

उन्होंने कहा कि आज वैक्सीन का तीसरा दिन है हम देख रहे हैं कि जनता में भी जागरूकता आ गई है। लोग किसी भी धर्म के हो अब वैक्सीन ले रहे हैं।

Vaccination took place in Sriprakash Arranments campus

आज प्रकाश वैक्सीन सेंटर पर छपरा में अग्निचक से शकील हैदर ने भी वैक्सीन का पहला डोज लिया। पत्रकार हैदर ने कहा कि कोरोना से लड़ने का एक मात्र उपाय वैक्सीन है। दोनों डोज लेने से हर मनुष्य मरने से बच सकता है।

Vaccination took place in Sriprakash Arranments campus

श्री वरुण प्रकाश ने कहा कि जिला प्रशासन और कनफेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा के सहयोग से हमारे परिसर में वैक्सीन दी जा रही है। हम लोगों को धन्यवाद देना चाहते हैं कि इस महामारी बीमारी में हमें भी सहयोग का मौका प्राप्त हुआ।

Vaccination took place in Sriprakash Arranments campus

छपरा बिहार से शकील हैदर की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *