स्वास्थ्य विभाग CAIT के द्वारा श्रीप्रकाश आर्नामेंट्स परिसर में आज तीसरे दिन भी हुआ वैक्सीनेशन।
छपरा बिहार से शकील हैदर की रिपोर्ट।
छपरा शहर के श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स अहाता आजाद रोड साहेबगंज में आज तीसरे दिन भी covid का टीका लेने जनमानस कि भीड़ देखी गई। इस टीका का फायदा 45 वर्ष के ऊपर आयु वाले लोगोंने उठाया।
छपरा के जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे के आदेशानुसार एवं जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ये टीकाकरण का कार्य चल रहा है। श्री प्रकाश ऑर्नामेंट्स के मालिक वरुण प्रकाश ने कहा कि महामारी को देखते हुए केंद्र सरकार, बिहार सरकार दोनों ने वैक्सीन को लेकर अभियान चलाया है जिसका फायदा जनता को लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि आज वैक्सीन का तीसरा दिन है हम देख रहे हैं कि जनता में भी जागरूकता आ गई है। लोग किसी भी धर्म के हो अब वैक्सीन ले रहे हैं।
आज प्रकाश वैक्सीन सेंटर पर छपरा में अग्निचक से शकील हैदर ने भी वैक्सीन का पहला डोज लिया। पत्रकार हैदर ने कहा कि कोरोना से लड़ने का एक मात्र उपाय वैक्सीन है। दोनों डोज लेने से हर मनुष्य मरने से बच सकता है।
श्री वरुण प्रकाश ने कहा कि जिला प्रशासन और कनफेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा के सहयोग से हमारे परिसर में वैक्सीन दी जा रही है। हम लोगों को धन्यवाद देना चाहते हैं कि इस महामारी बीमारी में हमें भी सहयोग का मौका प्राप्त हुआ।
छपरा बिहार से शकील हैदर की रिपोर्ट।