कोविड के द्वौरान अनाथ हुए व देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों की सहायता हेतु हेल्पलाइन नंबर एवं ईमेल आईडी जारी।

कोविड के द्वौरान अनाथ हुए व देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों की सहायता हेतु हेल्पलाइन नंबर एवं ईमेल आईडी जारी।

हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।

हरदा। संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग ने पत्र के माध्यम से जिला बाल संरक्षण अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देश दिये हैं कि प्रदेश में कोविड महामारी के कारण अनेकों बच्चों के माता-पिता की मृत्यु होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं। कई बच्चों की देखरेख करने वाला कोई व्यक्ति नहीं है, कई बच्चों के माता-पिता कोविड से पीड़ित होकर अस्पतालों में भर्ती हैं। ऐसे बच्चों की देखरेख हेतु अस्थाई आश्रय की तत्काल आवश्यकता है और भी अन्य विषम परिस्थितियों में बच्चे महामारी के दौरान आ सकते हैं। समस्त परिस्थिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए मध्यप्रदेश में बच्चों की सहायता हेतु व्हाट्सएप नंबर सहित ई-मेल आई.डी. भी जारी किए गए हैं। इस हेतु हेल्पलाइन नंबर-181 (टोल फ्री नंबर), व्हाट्सएप नंबर -9407896571 तथा ई-मेल आई.डी.- scpshelpline@gmail.com है।

Helpline number and email ID issued to help orphaned children during Kovid.

कोविड के द्वौरान प्रतिकूल रूप से प्रभावित बच्चों की सहायता हेतु आवश्यक है कि इस हेल्पलाइन नंबर व संपर्क जानकारी का जिला स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाना है। ताकि विपरीत परिस्थितियों में रह रहे देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चे सहायता से वंचित न हो।

Helpline number and email ID issued to help orphaned children during Kovid.

हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *