सूखती नदी, समझ नहीं रहे लोग। नदी में मोटर डालकर कर रहे सिंचाई।

सूखती नदी, समझ नहीं रहे लोग। नदी में मोटर डालकर कर रहे सिंचाई।

चारुआ से वसीम खान की रिपोर्ट।

मई के महीने में इस भीषण गर्मी में किसे पानी की जरूरत नहीं होती है। हर कोई इंसान पानी के बिना नहीं जी सकता है।

हम बात कर रहे हैं प्राचीन ग्राम चारुआ की। चारुआ हरदा जिले में खिरकिया विकासखंड में स्थित गांव है। चारुआ गांव के पास ही नदी बहती है। इन दिनों नदी खाली होने के कारण चारुआ में पानी की दिक्कत बहुत अधिक है। चारुआ में अभी ग्रामवासियों को जो पानी मिल रहा है। वह हरीपुरा बोर से संचालित होता है। नदी खाली होने कारण बोर में भी पानी खत्म हो गया है।

Irrigation done by putting motor in the river.

प्रशासन को समय-समय पर सूचना देने के बाद भी नदी से सिंचाई करने वालों ने अपनी पानी की मोटर से नहीं हटाई है। चारुआ में गुप्तेश्वर मंदिर से सटी नदी की हालत बहुत खराब है।

Irrigation done by putting motor in the river.

अंतिम संस्कार के लिए पड़ रही है दिक्कत। घाट वाले भी हो रहे हैं परेशान। पेपर बाजी होने पर भी प्रशासन का नदी की तरफ कोई ध्यान नहीं है। पंचायत द्वारा भी एसडीएम साहब को सूचना दी गई है। उसके बावजूद कुछ लोग नदी से ले जा रहे हैं पानी। कर रहे हैं अपनी मनमानी। जिससे चारुआ नदी का जलस्तर भी कम हो रहा है। श्रीमान एसडीएम साहब आप जल्दी से जल्दी कार्रवाई करें समस्त ग्राम हरिपुरा के हरिपुरा मोहल्ले के निवासियों ने प्रशासन से तत्काल ठोस कार्रवाई हेतु अनुरोध किया है।

Irrigation done by putting motor in the river.

चारुआ से वसीम खान की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *