ग्राम छिदगांव तमोली में अनिल मल्हारे ने 150 मास्क बांटे, कोरोना के प्रति किया जागरूक।

ग्राम छिदगांव तमोली में अनिल मल्हारे ने 150 मास्क बांटे, कोरोना के प्रति किया जागरूक।

छिदगांव तमोली से वसीम खान की रिपोर्ट।

हरदा। ग्राम छिदगांव तमोली कराटे सेंटर में प्रोजेक्ट हिट इंडिया फिट इंडिया चलाया जा रहा है। जिसके तहत तिनका सामाजिक संस्था के कोषाध्यक्ष ग्राम छिदगांव तमोली के कराटे कोच श्री अनिल मल्हारे ने 150 लोगों में मास्क बाँटे।

Anil Malhare distributed 150 masks at Village Chidgaon Tamoli.

कोरोना महामारी ने पूरे देश में हाहाकार मचा रखा है। लोगों की लापरवाही के कारण शहर से गांवो में भी कोरोना की तेज रफ्तार बढ़ रही है जिसके तहत छिदगांव तमोली में श्री अनिल मल्हारे ने मास्क लगाने, डिस्टेंसिंग के साथ शासन की गाइड लाइन जनता कर्फ्यू का पालन करने घर में रहने की ग्रामीणों को समझाइश दी।

Anil Malhare distributed 150 masks at Village Chidgaon Tamoli.

युवाओं को वेक्सिन लगावाने के लिए प्रेरित किया गया साथ ही घर घर जाकर सर्वे किया और मास्क बाँटे। सर्वे में समाचार स्रोतों की जानकारी आपको कोरोना की खबर कहां से मिलती है न्यूज़ पेपर, टीवी या मोबाइल से कोरोना के क्या लक्षण हैं।

Anil Malhare distributed 150 masks at Village Chidgaon Tamoli.

कोरोना महामारी से रोजगार पर क्या असर पड़ा है सहित अन्य के बारे में सर्वे किया गया। बच्चो द्वारा कोरोना की ड्रॉइंग बनाई गई। इस प्रकार जागरूक किया जा रहा है इस दौरान श्री रवींद्र, श्री गुलशन, श्री विजय और श्री भवानी ने सहयोग किया।

Anil Malhare distributed 150 masks at Village Chidgaon Tamoli.

छिदगांव तमोली से वसीम खान की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *