पत्रकार विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन।
गैर अधिमान्य पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर घोषित किए जाने एवं अधिमान्य पत्रकारों की तरह सुविधा दिए जाने की रखी मांग।
प्रमोद सिंह सेंगर की रिपोर्ट।
देवतालाब। पत्रकार विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरेंद्र कुसमाकर श्रीमाली ने देवतालाब में आयोजित एक शासकीय कार्यक्रम के दौरान मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम से मुलाकात करते हुए संगठन की ओर से एक ज्ञापन पत्र सौंपा जिसमें कोविड-19 के दौरान ग्रामीण अंचलों में कार्य कर रहे बड़ी संख्या में गैर अधिमान्य पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर घोषित किए जाने एवं अधिमान्य पत्रकारों की तरह उन्हें भी सुविधा प्रदान किए जाने की मांग रखी।
इस संबंध में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कुसमाकर करने विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम से चर्चा करते हुए बताया कि प्रदेश में बड़ी संख्या में ग्रामीण अंचलों में पत्रकार साथ ही समाचार कवरेज का कार्य करते हैं एवं उन्हीं के माध्यम से ग्रामीण अंचल की वास्तविक जानकारी शासन प्रशासन तक पहुंचती है परंतु शासन द्वारा ग्रामीण पत्रकारों के विषय में किसी भी तरह की कोई योजना शामिल नहीं की गई है अतः सभी ग्रामीण पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर मानते हुए गैर अधिमान्य पत्रकारों को भी अधिमान्य पत्रकारों की तरह सुविधा उपलब्ध कराई जाए साथ ही ज्ञापन पत्र में श्री कुसमाकर ने कहा है कि मध्यप्रदेश के सभी ग्रामीण पत्रकारों को मध्यप्रदेश शासन की संबल योजना से जोड़कर शासकीय योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाए। इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम ने पत्रकार विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कुसमाकर को आश्वस्त करते हुए कहा है कि वे शीघ्र ही इस संबंध में उचित कार्यवाही करेंगे। इस दौरान पत्रकार विकास परिषद के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह अतरैला, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य श्री प्रमोद सिंह सेंगर उपस्थित रहे।
प्रमोद सिंह सेंगर की रिपोर्ट।