किल कोरोना अभियान के तहत नेहरू युवा केन्द्र हरदा द्वारा किया जा रहा विशेष सहयोग।
हरदा से वसीम खान की रिपोर्ट।
नेहरू युवा केंद्र हरदा द्वारा 45 वर्ष से अधिक और 18 वर्ष आयु के सभी लोगों को टीका लगवाने हेतु जागरूक किया जा रहा है।
इस दौरान जिला युवा अधिकारी मोनिका चौधरी द्वारा 45 वर्ष से अधिक उम्र और 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागरिकों से कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु टीका अवश्य लगवाने हेतु अपील की गई। कोरोना महामारी पर विजय प्राप्त करने के लिए सभी लोगों को टीका लगाना है। मोनिका चौधरी ने बताया कि जहां जहां टीके लगाए जा रहे हैं। वहां नेहरू युवा केंद्र हरदा अपनी अहम भूमिका में है। इस अभियान में कोरोना की गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए लोगों को जागरूक करने हेतु शहर के कृषि ऊपज मंडी स्थित वैक्सीनशन सेंटर में लोगों से मास्क लगाने की अपील की गई साथ ही जिनके पास मास्क नहीं थे। उन्हें नि:शुल्क मास्क भी वितरित किये गए। नेहरू युवा केन्द्र हरदा के स्वयंसेवकों द्वारा व्यवस्था में सहयोग किया गया। इस दौरान पंकज पटवारे, दीपांशु राठौर, हेमलता मंडराई, नेहा चिलौरे, पुरुषोत्तम झिंझोरे, आरती भिलाला, चिराग शर्मा, निखिल चंद्रवंशी सहित अन्य उपस्थित रहे।
हरदा से वसीम खान की रिपोर्ट।