14 मई को रिलीज हो रही है बुंदेली फिल्म अकड़ बम।
नौगाँव से राजेंद्र कुमार की रिपोर्ट।
नौगाँव बुंदेलखंड अंचल में बनी महाराजा छत्रसाल क्रिएशन की फिल्म अकड़ बम 14 मई 2021 को यूट्यूब पर रिलीज की जा रही है। यह फिल्म पूर्णता बुंदेली भाषा में और बुंदेली परिवेश में बनाई गई है।
अकड़ बम फिल्म का निर्माण नौगांव के आसपास के क्षेत्र में बुंदेलखंड के युवाओं द्वारा किया गया है। फिल्म एक ऐसे व्यक्ति मुखिया के आसपास घूमती है, जो पैसे से परेशान रहता है। कमजोर आर्थिक स्थिति में भी वह व्यक्ति रिश्तो को महत्व देता है और उसका जीवन हंसते हंसाते कटता है। मुखिया के जीवन में अचानक बड़े बदलाव होते हैं। अचानक बहुत सारा धन हो जाता है और व्यापार चल निकलता है। अचानक मिले धन के कारण मुखिया के दिमाग में अकड़ का बम तैयार हो जाता है। पैसे की अकड़ में वह अपनी पत्नी, दोस्त और पड़ोसियों का अपमान करना शुरू कर देता है। मुखिया का दोस्त होशियार चंद और चुन्नू सेठ मिलकर मुखिया को सबक सिखाते हैं।
कुल मिलाकर यह एक मनोरंजन से भरपूर फिल्म है जिसमें लव स्टोरी, मारधाड़, कॉमेडी जैसे सभी विषयों को बड़ी ही कुशलता से फिल्माया गया है। आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति मस्त मौला जीवन व्यतीत करता है और धन आ जाने पर घमंडी हो जाता है जो उचित नहीं है। यही फिल्म का मुख्य उद्देश्य है।
फिल्म में मुख्य किरदार रज्जू राजा, अर्चना, हरेंद्र सिंह सेंगर एवं लक्ष्मी प्रसाद ने निभाये हैं। इस फिल्म का निर्देशन एवं एडिटिंग वीरेंद्र कुशवाहा एसएसआर स्टूडियो नौगांव ने किया है। फिल्म में कुल दो गीत हैं जो रज्जू राजा एवं कमलेश कुशवाहा ने गाए हैं। असिस्टेंट डायरेक्टर राज पेंटर बुंदेलखंडी हैं। बुंदेली फिल्म अकड़ बम की शूटिंग चंदौरा, तिंदनी, मऊ सहानियाँ, नेगुवां, सगुनियाँ अजनर आदि स्थानों पर की गई है।
बुंदेलखंड के प्रतिभाशाली युवाओं ने अपने अभिनय से इस फिल्म के पात्रों को जीवंत कर दिया है। महाराजा छत्रसाल क्रिएशन के द्वारा और भी कई फिल्में तैयार की जानी है जिनमें बुंदेलखंड के युवाओं को अपनी पहचान बनाने का मौका मिलेगा। यूट्यूब सहित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया जा चुका है जिसको लोगों ने बहुत पसंद किया है।
पूरी फिल्म दिनांक 14 मई 2021 को रज्जू राजा लोकगीत एवं एसएसआर स्टूडियो एन्ड फिल्म्स लोकगीत चैनल पर रिलीज की जाएगी। सभी दर्शकों से निवेदन है कि इस फिल्म को एक बार जरूर देखें और अपनी समीक्षा कमेंट बॉक्स में लिखें। यदि यह फिल्म आप लोगों को पसंद आए तो आगे भी फिल्मों का सिलसिला जारी रहेगा।
नौगाँव से राजेंद्र कुमार की रिपोर्ट।