18 वर्ष से अधिक उम्र के 168 लोगों को लगवाया कोरोना का टीका।
जिले में आज दिनांक तक कुल 58702 लोगो को लग चुका है कोरोना का टीका।
हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।
हरदा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.सुधीर जैसानी ने बताया कि जिले में अभी तक कुल 58702 लोगों को कोरोना की टीका लगाया जा चुका है।
13 मई 2021 से जिले के कृषि उपज मंडी में 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के 168 नागरिकों को कोरोना का टीका लगाया गया। साथ ही जिले के सभी 45 वर्ष से अधिक उम्र के आमजन को जिले के टीकाकरण केंद्रो पर 636 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। 13 मई 2021 को कुल 804 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया।
दिनांक 15 मई 21 दिन शनिवार को कृषि उपज मंडी हरदा में 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के नागरिकों को लगाया जाएगा कोरोना का टीका। दिनांक 15 मई 21 को दिन शनिवार 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को जिले की स्वास्थ्य संस्थाओ में कोरोना का टीका लगाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर जैसानी हरदा ने कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिर्वतन सघन अभियान के अन्तर्गत आम नागरिकों से अपील की है कि वे घर से बाहर जब भी जायें, मास्क पहन कर जायें। हाथ धोएं बार-बार। अनावश्यक यात्रा से बचें, बार-बार अपनी आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें। न गले मिलें, न हाथ मिलायें, आपस में दो गज की दूरी बनायें।
हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।