कोरोना वायरस में गरीब लोग भूख और मजदूरी न मिलने से बेहद दुःखी।

कोरोना वायरस में गरीब लोग भूख और मजदूरी न मिलने से बेहद दुःखी।

कैलारस से गौरव गौड़ की रिपोर्ट।

कैलारस। इस समय पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है। अगर कोरोना वायरस की बात की जाए तो यह कोरोना वायरस बहुत ही खतरनाक वायरस है। इस संकट की घड़ी में प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी घर रहने की सलाह दे रहे हैं।

In Corona virus, poor people deeply saddened by hunger and lack of wages.

मजदूर लोग प्रशासन के नियमों का पालन कर रहा है। प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों को गरीब लोगों के लिये खाने पीने की व्यवस्था कराई जानी चाहिए। इस समय ना तो कोई नेता याद कर रहे हैं और ना कोई अधिकारी ही मदद के लिए आगे आ रहे हैं।

In Corona virus, poor people deeply saddened by hunger and lack of wages.

चुनाव के समय पर जनता को नेता जरूर याद करते हैं। अब नेता कहां गये? कहते हैं बुरे बक्त में कोई साथ नहीं देता है। गरीब लोगों का कहना है कि कोरोना महामारी से बच जायेंगे पर समस्या यही है कि भूख और मजदूरी की समस्या बहुत भयंकर है। अब हमें भूख से तड़फ तड़फ कर मरना होगा। कैलारस जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायतों में गरीब लोगों की यही कहानी है। कहां गये अपने और पराये सबने छोड़ा बीच रास्ते में।

In Corona virus, poor people deeply saddened by hunger and lack of wages.

कैलारस से गौरव गौड़ की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *