पाथ इंडिया कम्पनी ने दिए पल्स ऑक्सिमिटर बांट रही गरीबों को खाना।
टिमरनी से निलेश राठौर की रिपोर्ट।
टिमरनी कोरोना काल में गरीब मरीज जो कोरोनो बीमारी से पीड़ित हैं और उनके पास पल्स नापने के लिए पल्स ऑक्सिमिटर नहीं हैं। ऐसे लोगों के लिए हाइवे कम्पनी पाथ इंडिया प्रायवेट लिमिटेड के द्वारा हॉस्पिटल में 25 नग पल्स ऑक्सिमिटर दिए गए हैं।
कम्पनी के प्रतिनिधि ने बताया कि उनकी कम्पनी के द्वारा स्थानीय हॉस्पिटल में पल्स ऑक्सिमिटर दिए गए हैं। जिसे गरीब मरीज जोकि कोरोना की बीमारी से पीड़ित हैं और ऑक्सीजन मापने के लिए पल्स ऑक्सिमिटर नहीं खरीद सकते उन्हें हॉस्पिटल से क्वारन्टीन समय में नि:शुल्क पल्स ऑक्सिमिटर दिए जाएंगे। जोकि उनके लिए बहुत काम आएंगे।
कम्पनी के द्वारा करीब 100 पैकेट भोजन रोजाना गरीबों को वितरित किये जा रहे हैं। जोकि आगे भी दिए जाते रहेंगे। कम्पनी द्वारा हरदा एसडीएम कार्यालय, हरदा रेलवे विभाग सहित एनएच कार्यालय में भी आज फेसशिल्ड मास्क और सेनेटाइजर वितरित किये गए हैं। गौरतलब है कि कम्पनी ने तिमरनी राजस्व विभाग, पुलिस विभाग और नगर के पत्रकार बन्धुओ को भी फेसशिल्ड, सेनेटाइजर और मास्क भेंट किये थे। कम्पनी प्रतिनिधि ने बताया कि आगे भी पाथ इंडिया कम्पनी मानव सेवा के लिए हमेशा आगे रहेगी।
टिमरनी से निलेश राठौर की रिपोर्ट।