7 लाख रूपये से अधिक मूल्य की कुल 175 पेटी देशी शराब मय वाहन के जप्त।

7 लाख रूपये से अधिक मूल्य की कुल 175 पेटी देशी शराब मय वाहन के जप्त।

सीहोर से अदनान हुसैन की रिपोर्ट।

जावर। पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री शशीन्द्र सिंह चौहान के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव, एसडीओपी आष्टा श्री मोहन सारवान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जावर श्री मदनलाल इवने ने अवैध शराब की रोकथाम एवं धरपकड़ के दौरान 7 लाख से अधिक मूल्य की 175 पेटी अवैध देशी शराब मय बोलेरो वाहन सहित जप्त करने में सफलता प्राप्त की है। दिनाँक 14 मई 2021को थाना जावर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक बोलेरो पिकअप आष्टा की तरफ से आ रही है। जिसमें अवैध देशी मदिरा भरी हुई है।

A total of 175 boxes of domestic liquor with a vehicle worth more than Rs 7 lakh seized.

थाना प्रभारी जावर निरीक्षक मदनलाल इवने, उपनिरीक्षक कृष्णा मण्डलोई द्वारा मय टीम के द्वारा घेराबंदी की गई तो नाहर नाली के पास भोपाल इन्दौर हाईवे पर बोलेरो पिकअप वाहन चालक और उसके साथ बैठा व्यक्ति नाहर नाली डोडी के पास वाहन चालक वाहन को खड़ाकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया।

A total of 175 boxes of domestic liquor with a vehicle worth more than Rs 7 lakh seized.

इसमें गाड़ी में बैठा हेल्पर जो साईड में बैठा था, इसको फोर्स की मदद से पकड़ा और तलाशी ली तो वाहन में कुल 175 पेटी देशी शराब जिसमें कुल 1575 लीटर देशी शराब किमती 708750/- रूपये की शराब सहित महेन्द्रा बोलेरो पिकअप क्रमांक MP39-G-2238 कीमती करीबन 5,00,000 पाँच लाख रुपये की जप्त की गयी। एक आरोपी निवासी ग्रिड मोहल्ला हरणगाँव थाना हरणगाँव जिला देवास को गिरफ्तार किया गया है।

A total of 175 boxes of domestic liquor with a vehicle worth more than Rs 7 lakh seized.

इस कार्यवाही में निरीक्षक मदनलाल इवने थाना प्रभारी जावर, उप निरीक्षकन कृष्णा मण्डलोई, प्रधान आरक्षक 478 श्री चन्दरसिह, आरक्षक 633 श्री मृत्युंजय तिवारी, आरक्षक 621 श्री अर्जुन, आरक्षक 721श्री होविन्द, आरक्षक 323 श्री महेन्द्र, आरक्षक 278 श्री पवन, आरक्षक 560 श्री राहुल, सैनिक 201 श्री संतोष, सैनिक 461 श्री लाखन, सैनिक164 घासीराम, सैनिक179 श्री कैलाश का सराहनीय योगदान रहा है।

A total of 175 boxes of domestic liquor with a vehicle worth more than Rs 7 lakh seized.

सीहोर से अदनान हुसैन की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *