अपने घरों में दीप जलाकर और पूजा अर्चना कर मनाई गई केवट राज जयंती।

अपने घरों में दीप जलाकर और पूजा अर्चना कर मनाई गई केवट राज जयंती।

हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।

हरदा। कहार समाज द्वारा शनिवार के दिन केवट राज जयंती अपने अपने घरों में दीप जलाकर और पूजा अर्चना कर मनाई गई। इन अवसर पर कोरोना जैसी महामारी से मुक्ति के लिए प्रार्थना की गई। जल्द से जल्द पूरी दुनिया को इस कोरोना महामारी से छुटकारा मिले। सभी स्वस्थ्य और खुशहाल रहें। इस अवसर पर प्रेमनारायण हरणे, देवेंद्र भामदरे, रामु, मनीष, योगेश, राजू हरणे, वरुण, प्रदीप, लक्ष्मीनारायण हरणे सहित समाजजनो ने अपने अपने घरों में जयंती मनाई।

Kewat Raj Jayanti celebrated by lighting lamps and offering prayers in their homes.

अध्यक्ष श्री जितेंद्र हरणे ने बताया कि हर साल केवट जयंती पर शोभायात्रा निकाली जाती थी, लेकिन पिछली वर्ष की तरह इस बार कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन लगा हुआ है। इस बात को ध्यान में रखकर समाज बंधुओं ने अपने अपने घरों में दीप जलाकर और पूजा अर्चना कर केवट जयंती मनाई गई। सभी सामाजिक बंधुओं से अपील की है कि वे लॉक डाउन का पालन करें। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें। दिन में बार बार साबुन से हाथ धोएं एवं हाथों को सैनिटाइज करते रहें इसके अलावा घर के आसपास साफ सफाई बनाए रखें। सर्दी, जुकाम, बुखार होने पर तुरंत जिला अस्पताल में पहुंच कर अपना इलाज कराएं। श्री राजू हरणे ने बताया कि भक्त केवट राज जी ने पालनहार श्रीराम जी को गंगा पार लगाया था। भगवान राम की नदी पार कराने में मदद की थी। उनके चरण धोये थे, प्रसन्न होकर भगवान राम एवं माता सीता ने आशीर्वाद प्रदान किया था। हम सभी ने मिलकर अपने घरों में ही अपने परिवार के साथ दीप जलाकर पूजा अर्चना की और देश, दुनिया को जल्द से जल्द कोरोना महामारी से मुक्ति की प्रार्थना की है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *