सोलर मैन प्रोफेसर सोलंकी ने लगवाया कोरोना का दूसरा टीका।
हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।
हरदा। सोलर मैन ऑफ इंडिया और सोलर गांधी के रूप में पहचाने जाने वाले तथा मध्यप्रदेश में सोलर एनर्जी के ब्रांड एंबेसडर प्रोफेसर श्री चेतनसिंह सोलंकी ने आज हरदा जिले के नगर पालिका हरदा टीकाकरण सेंटर पर कोरोना की रोकथाम हेतु दूसरा टीका लगवाया।
प्रो. चेतनसिंह सोलंकी ने कहा कि वैक्सीन लगवाना महत्वपूर्ण है। सभी को तुरंत वैक्सीन लगवाना चाहिए। हम शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए अनेक प्रयास करते हैं, लेकिन सही तरीका है कि हम टीका लगवाएं। इससे न सिर्फ हम सुरक्षित होंगे, बल्कि हम दूसरों को भी खतरे से बचाएंगे। हमें अपनी ड्यूटी समझ कर टीकाकरण कराना चाहिए। यह हमारा कर्तव्य है कि हम वायरस के वाहक न बने। प्रोफेसर सोलंकी ने अपील की है कि जितनी जल्दी मौका मिले, टीकाकरण करवाएं। अपने आप को एवं दूसरों को भी सुरक्षित करें।
प्रोफेसर चेतन सिंह सोलंकी पिछले 10 सालों की एनर्जी स्वराज यात्रा पर निकले हैं। वे भारत में घूम घूम कर सौर ऊर्जा का प्रचार प्रसार कर रहे हैं श्री सोलंकी सोलर एनर्जी के क्षेत्र में कई नवाचार करवा रहे हैं। जिसकी शुरुआत उन्होंने हरदा जिले से की है। हरदा जिले में आंगनवाड़ी और स्कूल में सोलर सिस्टम लगाए जा रहे हैं उस काम में श्री सोलंकी तकनीकी सहयोग दे रहे हैं।