बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने किया बेरला क्षेत्र में वैक्सीनेशन केंद्र का निरीक्षण।
बेमेतरा से नीलकपूर घिवरे की रिपोर्ट।
बेमेतरा। विधायक श्री आशीष छाबड़ा ने बेरला स्थित शासकीय कन्या मिडिल स्कूल में चल रहे कोरोना वैक्सीन केंद्र का निरीक्षण किया।
विधायक ने केंद्र में किए जा रहे वैक्सीनेशन की जानकारी ली। विधायक को बताया गया की आज तक 18 वर्ष से ऊपर के 70 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं। प्रतिदिन वैक्सीन लगाने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। केंद्र में उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने विधायक को अपने बीच पाकर अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। जिसमें मुख्य रूप से मेडिकल लैब, सेनेटाइजर एवं मास्क उपलब्ध कराने का आग्रह किया। जिस पर विधायक श्री आशीष छाबड़ा ने खाद्य चिकित्सा अधिकारी सहित अनुविभागीय अधिकारी को निर्देश दिया कि वैक्सीनेशन केंद्र में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को तत्काल सेनेटाइजर और हैंड ग्लोब तत्काल उपलब्ध कराया जाए साथ ही विधायक ने बेरला कोविड सेंटर में निर्मित हो रहे 25 बिस्तर आक्सीजन बेड का भी निरीक्षण किया। जोकि अब पूर्ण रूप से तैयार होकर क्षेत्र की जनता की सेवा में समर्पित होना है।
इस अवसर पर श्री रामेश्वर देवांगन अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेरला, श्री रासबिहारी कुर्रे अध्यक्ष नगर पंचायत बेरला, श्री भारत भूषण साहू उपाध्यक्ष नगर पंचायत बेरला, श्री राजकुमार सेन, श्री गुड्डू सेन, श्री गोविंदा राजपूत, श्री हर्षद सुराना, श्री रिजवान कुरैशी उपस्थित रहे।
बेमेतरा से नीलकपूर घिवरे की रिपोर्ट।