PMSBY Policy: 12 रूपये में मिलेगी 2 लाख रूपये की सुविधा।

PMSBY Policy: 12 रूपये में मिलेगी 2 लाख रूपये की सुविधा।

PMSBY Policy इस योजना का उठाएं लाभ।

नई दिल्ली से संजय दुबे की रिपोर्ट।

PMSBY Policy. इस कोरोना महामारी में लोग स्वास्थ्य के प्रति अधिक से अधिक जागरूक हो गए हैं। इन सबके बीच कोरोना ने लाइफ इंश्योरेंस प्लान की अहमियत और बढ़ा दी है। लोग बड़ी संख्या में बीमा करवा रहे हैं। हालांकि इस दौरान कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें कई तरह की दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है।

PMSBY Policy Take advantage of this plan.

ऐसे में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना बेहद कम प्रीमियम पर जीवन बीमा प्रदान करती है। पाठकों को बता दें कि PMSBY Policy केंद्र सरकार की एक ऐसी योजना है, जिसके तहत खाताधारक को महज 12 रुपये में 2 लाख रुपये का बीमा कवर मिलता है। आइए जानते हैं इस Policy के बारे में…

PMSBY Policy का प्रीमियम मई महीने के अंत में कट जाता है…

केंद्र सरकार ने कुछ साल पहले बहुत मामूली प्रीमियम पर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना शुरू की थी। PMSBY Policy का वार्षिक प्रीमियम केवल 12 रुपये आपको यह प्रीमियम मई महीने के अंत में चुकाना होगा। यह राशि 31 मई को आपके बैंक खाते से अपने आप कट जाती है। अगर आपने PMSBY लिया है तो आपको बैंक खाते में बैलेंस जरूर रखना चाहिए।

जानिए क्या है इस योजना की शर्तें?

18-70 वर्ष की आयु के बीच के लोग PMSBY योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना का वार्षिक प्रीमियम केवल 12 रुपये PMSBY Policy का प्रीमियम सीधे बैंक खाते से भी काट लिया जाता है। पॉलिसी खरीदते समय बैंक खाता PMSBY से जुड़ा होता है।

PMSBY Policy के अनुसार बीमा खरीदने वाले ग्राहक की मृत्यु या दुर्घटना पर आश्रित को 2 लाख रुपये की राशि मिलती है।

जानिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

इस PMSBY Policy के लिए आप बैंक की किसी भी ब्रांच में जाकर अप्लाई कर सकते हैं। बैंक मित्र भी PMSBY को घर-घर पहुंचा रहे हैं। इसके लिए बीमा एजेंट से भी संपर्क किया जा सकता है। सरकारी बीमा कंपनियां और कई निजी बीमा कंपनियां भी इस योजना को बेचती हैं।

नई दिल्ली से संजय दुबे की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *