कलेक्टर ने आयुष्मान योजना नोडल अधिकारियों की समीक्षा की।

कलेक्टर ने आयुष्मान योजना नोडल अधिकारियों की समीक्षा की।

हरदा। कलेक्टर हरदा श्री संजय गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिले में कोविड के मरीजों के नि:शुल्क उपचार हेतु आयुष्मान योजना के अंतर्गत संचालित निजी स्वास्थ्य संस्था बघेल एण्ड रिसर्च सेन्टर हरदा, भगवती नर्सिग होम हरदा, वेदार्थ हास्पिटल हरदा, जे.एम.डी.हाॅस्पिटल हरदा एवं सोमानी अस्पताल हरदा की निगरानी रखने हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी की समीक्षा की गई।

The collector reviewed the Ayushman Yojana nodal officers.

कलेक्टर ने उपस्थित सभी नोडल अधिकारी एवं निजी स्वास्थ्य संस्थाओं के प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि आपकी संस्था में जो भी कोरोना पाजिटिव मरीज अपना ईलाज करने आता है तथा जिसके पास आयुष्मान योजना का कार्ड है या आयुष्मान योजना का पात्र हितग्राही है उसका निःशुल्क उपचार करें। यदि पात्र हितग्राही का आयुष्मान कार्ड नहीं बना हो तो अपनी संस्था में ही उसका आयुष्मान कार्ड आयुष्मान मित्र के माध्यम से तत्काल बनवाकर मरीज का निःशुल्क उपचार प्रदान करें। कलेक्टर ने सभी अस्पताल संचालकों को निर्देषित किया कि वे तत्काल अपनी-अपनी संस्थाओं में आयुष्मान हेतु अधिकृत अस्पताल एवं आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा उपलब्ध है का बोर्ड तथा बडे-बडे अक्षरो में रेट लिस्ट का प्रदर्शन करें। जिन संस्थाओ में रेट लिस्ट का प्रदर्शन नहीं लगा पाये जाने पर संस्था पर कार्यवाही की जावेगी। जिन अस्पतालों में कार्ड बनाने हेतु मशीन उपलब्ध नहीं है वे तत्काल मशीन की व्यवस्था कर मरीज के साथ आने वाले पात्र परिजनों के भी कार्ड बनाना सुनिश्चित करें एवं प्रति दिन कार्ड बनने की रिर्पोट प्रस्तुत करें। कलेक्टर ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया की वे प्रतिदिन अस्पतालो में आयुष्मान के तहत भर्ती मरीजों एवं रिक्त बेड की स्थिति एवं आयुष्मान के तहत मरीजों के प्री-आर्थोराईजेशन कराने तथा समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये।

The collector reviewed the Ayushman Yojana nodal officers.

बैठक में श्री रामकुमार शर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरदा, श्री श्यामेन्द्र जायसवाल अपर कलेक्टर हरदा, सुश्री राजनन्दनी शर्मा डिप्टी कलेक्टर हरदा, डाॅ.जे.के.चौरे जिला स्वास्थ्य अधिकारी हरदा, आई.तिग्गा जिला मीडिया अधिकारी हरदा, डाॅ.एस.एन बांके, डाॅ.हरिओम पाटिल, डाॅ.हेमन्त शाह, डाॅ.मुकेश वर्मा, डाॅ.प्रेम इवने नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

The collector reviewed the Ayushman Yojana nodal officers.
पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *