कोविड-19 सेंटर खेतिया से 99 वर्षीय महिला जड़ीबाई जयसिंह गवली स्वस्थ होकर आज अपने घर रवाना।

खेतिया से ख़बर है राहत भरी

कोविड-19 सेंटर खेतिया से 99 वर्षीय महिला जड़ीबाई जयसिंह गवली स्वस्थ होकर आज अपने घर रवाना।

खेतिया से जितेंन्द्र सनेर की रिपोर्ट।

कोविड केयर सेंटर खेतिया से मरीजों का स्वस्थ होकर जाना निरंतर बना हुआ है। आज भी कोविड-केयर सेन्टर खेतिया से 5 मरीज अपने घर रवाना हुए जिनमें 4 महिलाएं भी थीं।

There is relief from the news on the farm

तीन महिलाएं एक ही परिवार की थीं।कोविड केयर सेन्टर खेतिया में एक सप्ताह पूर्व भर्ती की गई 99 वर्षीय जड़ीबाई गवली को भी आज छुट्टी दे दी गई।

There is relief from the news on the farm

99 वर्षीय महिला ने कोविड केयर सेंटर खेतिया के स्टाफ को अपना परिवार बताया। एक सप्ताह में सब लोगों की सेवा से साथ ही वृद्ध महिला के स्वभाव से एक परिवार का माहौल बना। जिसके चलते आज स्वस्थ होकर अपने घर जाते समय जड़ीबाई ने भगवान के साथ साथ यहां के मेडिकल स्टाफ का शुक्रिया अदा किया।

There is relief from the news on the farm

प्रत्येक चिकित्सक को उन्होंने पास बुलाकर हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया। वहीं उपस्थित नर्सों को अपनी बेटी बताते हुए उनके प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया।

There is relief from the news on the farm

99 वर्षीय महिला की स्वस्थ होकर विदाई के समय संपूर्ण कोविड केयर सेन्टर का माहौल बदला बदला सा नजर आ रहा था। वहां उपस्थित अतिरिक्त तहसीलदार श्री हुकुम सिंह निगवाल और ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ.अरविंद किराडे ने वृद्ध माता जी का शाल श्रीफल से अभिनंदन कर स्वस्थ रहने की कामना की।

There is relief from the news on the farm

जड़ीबाई जयसिंह गवली के पुत्र अर्जुन गवली ने वहां उपस्थित समस्त स्वास्थ्य विभाग की टीम का शाल श्रीफल से अभिनंदन किया और हाथ जोड़कर सब का आभार व्यक्त किया।

There is relief from the news on the farm

इस अवसर पर कोविड केयर सेंटर का माहौल पूरा भावुक हो गया। बीएमओ डॉक्टर अरविंद किराडे, डॉक्टर अमन मोदी भी भावुक हो गए। जिन्होंने माताजी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

There is relief from the news on the farm

अपनी 99 वर्षीय माताजी को स्वस्थ होकर घर ले जाने आये उनके पुत्र अर्जुन गवली ने भरे गले से सबका धन्यवाद करते बताया कि 99 वर्षीय उनकी माता जी आज स्वस्थ होकर घर जा रही हैं। जिन्हें वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं और उनकी एक ही किडनी है।

खेतिया से जितेंन्द्र सनेर की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *