आपदा में दान देने का सिलसिला जारी।
कोविड अस्पताल के लिए NSUI के द्वारा 10 नग ऑक्सीजन सिलेंडर का किया दान।
वाड्रफनगर से दीपक जायसवाल की खबर।
वाड्रफनगर। बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर कोविड अस्पताल के लिए दान देने सभी संगठन आगे आ रहे हैं। कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए प्रशासनिक स्तर पर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और संक्रमित मरीजों के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की जा रही हैं। आपदा की इस घड़ी में आपातकालीन परिस्थिति से निपटने हेतु जिले के राजनैतिक, सामाजिक संगठनों एवं औद्योगिक प्रतिष्ठानों के द्वारा यथासंभव सहयोग किया जा रहा है।
इसी क्रम में एनएसयूआई के प्रदेश सचिव श्री आदित्य भगत के आह्वान पर कोरोना महामारी को देखते हुए वाड्रफनगर के कोविड हॉस्पिटल में जरूरतमंद मरीजों के लिए 10 नग ऑक्सीजन सिलेंडर दान किया गया है। इस संबंध में एनएसयूआई जिला अध्यक्ष श्री विनय साहू ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत की जो मंशा है प्रदेश में जहां जहां कोविड हॉस्पिटल हैं और वहां पर सहायक वस्तु जो बीमारी से लड़ने में मदद कर रही है और इसकी अति आवश्यकता है। वहां पर चिन्हाकित करके एनएसयूआई द्वारा पूरी की जा रही है। जहां पर ऑक्सीजन की कमी है और अन्य वस्तुओं की जरूरत है वहां पर उपलब्ध कराया जा रहा है। इस विकराल परिस्थिति में एनएसयूआई पूरी तरह से आगे आकर काम कर रही है।
लोग बहुत ही कठिन परिस्थिति से गुजर रहे हैं। हम लोग सिर्फ एक छोटा सा योगदान दे पा रहे हैं। इस दौरान वाड्रफनगर एसडीएम श्री विशाल महाराणा, नायब तहसीलदार श्री विनीत सिंह, श्री नीतीश ताम्रकर, श्री विनय साहू, श्री विवेक चंद्र, श्री अनुराग सिंह, श्री नारान्तक जायसवाल, श्री नवीन यादव, श्री मोनू यादव शामिल रहे।
वाड्रफनगर से दीपक जायसवाल की खबर।